अमेज़न पर है एक सीक्रेट सेक्शन! यहां आधे से कम दाम पर मिलता है हर सामान, 90% लोगों को नहीं है मालूम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Cheapest product online: अमेज़न का इस्तेमाल तो लगभग हम सभी ने किया होगा. आमतौर पर इसपर डील और डिस्काउंट का बड़ा फायदा दिया जाता है. जब कोई खास मौका हो तो इसपर काफी अच्छे ऑफर और सेल की पेशकश की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेज़न पर ही एक सीक्रेट सेक्शन बना हुआ है जहां से आधे से भी कम दाम पर शॉपिंग की जा सकती है? अच्छी बात ये है कि यहां पर हमेशा ऑफर मिलते रहते हैं. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं अमेज़न के Clearance Store सेक्शन के बारे में.

ये सेक्शन यूज़र को अमेज़न की ऐप और वेबसाइट दोनों पर मिल जाता है. ये सेक्शन अमेज़न ऐप में दिए गए Deals & Saving पर टैप करने पर आपके सामने आ जाएगा. मौजूदा समय की बात करें तो अमेज़न के क्लियरेंस स्टोर में ग्राहकों को 70% की छूट का फायदा दिया जा रहा है. ये ऑफर ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंस जैसी सभी चीज़ों पर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता इंटरनेट तो तुरंत बदल दें ये Setting, मिलने लगेगी फर्राटेदार स्पीड

फैशन प्रोडक्ट्स की बात करें तो यहां से कपड़े, सैंडल, ज्वैलरी, घड़ी, पर्स, और लगेज बैग को 50-70% की छूट पर घर लाया जा सकता है.

इसके अलावा होम और किचन आइटम को ग्राहक 60% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. ग्राहक इलेक्ट्रिक फैन हीटर को 1,295 रुपये के बजाए 1,049 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा लिंट रिमूवर को ऑफर के तहत 53% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

अगर आपको बच्चों के लिए कोई सामान, पर्सनल केयर आइटम या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको ये सभी कैटेगरी के सामान 50% तक की छूट पर मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स

अब बात करें इलेक्ट्रॉनिक आइटम की तो ग्राहक यहां से फोन, वायरलेस एसेसरीज़, लैपटॉप, प्रिंटर, कंप्यूटर के सामान, कैमरा, हेडफोन जैसे सामान को 40% तक इकी छूट पर खरीद सकते हैं.

इसके अलावा अमेज़न क्लियरेंस स्टोर में से फर्नीचर, किताबें, सोफा, वीडियो गेम, गेमिंग एसेसरीज़, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को भी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि इस स्टोर पर इंटरनेशनल ब्रांड के भी सामान उपलब्ध हैं, जिन्हें 70% की छूट पर खरीदा जा सकता है.

Tags: Amazon, Discount Sale, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स