25 लीटर पानी गर्म करने में गीजर को लगेगा कितना टाइम? रॉड से जल्दी गर्म करेगा या लेगा ज्यादा वक्त?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

इमर्शन रॉड गीजर के मुकाबले पानी गर्म करने में ज्‍यादा वक्‍त लेती है.
25 लीटर पानी गर्म करने में गीजर को करीब 30 मिनट लगते हैं.
गीजर में पानी कई देर तक गर्म रहता है.

नई दिल्‍ली. सर्दी आ चुकी है. अब हर किसी को नहाने के लिए गर्म पानी चाहिए. अगर आप शहर में रहते हैं तो पानी गर्म करने के लिए आपके पास मुख्‍यत: दो ही साधन हैं-गीजर (Geyser) और इमर्सन रॉड. गीजर पानी गर्म करने का एक सुरक्षित साधन है, वहीं इमर्शन रॉड से करंट लगने का खतरा रहता है. इमर्शन रॉड गीजर के मुकाबले काफी सस्‍ता है. अब सवाल उठता है कि इन दोनों में पानी पहले कौन गर्म करता है? 25 लीटर कैपेसिटी का गीजर कितनी देर में पानी गर्म कर देता है.

अगर हम बात गीजर की पानी गर्म में लगने वाले समय की करें तो यह कई फैक्‍टर पर निर्भर करता है. गीजर का प्रकार, वॉट और पानी का तापमान इसमें अहम भूमिका निभाता है. अगर टंकी में पानी ज्‍यादा ठंडा होगा तो गीजर को पानी गर्म करने में ज्‍यादा देर लगेगी. वहीं, आधुनिक गीजर पुराने गीजर के मुकाबले तेजी से पानी गर्म करते हैं. जहां तक बात एक 25 लीटर के फाइव स्‍टार रेटिंग वाले 2000 वॉट वाले गीजर की है, तो उसे पानी गर्म 45 डिग्री सेल्सियस तक पानी गर्म करने में 30 मिनट लग जाएगा. हालांकि, कुछ कंपनियां 25 लीटर पानी गर्म होने में उनके प्रोडक्‍ट द्वारा 10 मिनट लगाने का भी दावा करती हैं. परंतु, ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा लिखे व्‍यूज से पता चलता है कि उनका यह दावा पूरी तरह सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-  अमेज़न पर है एक सीक्रेट सेक्शन! यहां आधे से कम दाम पर मिलता है हर सामान, 90% लोगों को नहीं है मालूम

रॉड में लगेगा ज्‍यादा वक्‍त
इमर्शन रॉड गीजर के मुकाबले पानी गर्म करने में ज्‍यादा वक्‍त लेता है. साथ ही इसमें करंट लगने का खतरा भी ज्‍यादा रहता है. रॉड से गर्म किया गया पानी जल्‍दी ठंडा भी हो जाता है. इसलिए अगर आपको ज्‍यादा गर्म पानी की जरूरत है और घर में बच्‍चे भी हैं तो आपको गीजर ही खरीदना चाहिए.

आप ले सकते हैं ये गीजर
अगर आपको भी गीजर खरीदना है तो आप हैवेल्स मोंज़ा ईसी 25, क्रॉम्पटन अमिका 25, और उषा एक्वेरा डीजी 25 में से कोई एक ले सकते हैं. इन शानदार गीजर पर अब अमेजन पर खूब डिस्‍काउंट मिल रहा है. हेवल्‍स मोंजा गीजर फिलहाल आप 45 फीसदी की छूट के साथ 7,997 रुपये (Havells Monza EC 25 price) में खरीद सकते हैं. मैटेलिक बॉडी में आने वाले 2000 W के इस गीजर की मुफ़्त इंस्टालेशन भी कंपनी कर रही है. अमेजन पर एक यूजर ने लिखा है कि यह गीजर 15 मिनट में नहाने लायक पानी गर्म कर देता है.

क्रॉम्‍पटन अमिका 25L
क्रॉम्‍पटन का अमिका 25 लीटर क्षमता का 5 स्‍टार रेटिंग गीजर है. कंपनी इसके टैंक पर सात साल की वारंटी दे रही है. अमेजन पर आप इसे अब 43 फीसदी की छूट के साथ 7,549 रुपये (Crompton Amica 25 price) में दे रही है. कंपनी का दावा है कि यह गीजर पानी को 45 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करने में मात्र 10 मिनट लगाता है. उषा एक्वेरा डीजी 25 (Usha Aquerra DG Water Heater Price) की कीमत अमेजन पर 11,999 रुपये है. इसमें तापमान कट-ऑफ, दबाव जारी करने वाला सुरक्षा वाल्व और 20% तक अधिक हीटिंग है। जंग और संक्षारण को रोकने के लिए इसमें मैग्नीशियम एनोड रॉड भी है.

Tags: Cold in delhi, Cold wave, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स