पानी गर्म करने वाली रॉड पर क्यों जम जाता है सफेद पाउडर, इस तरीके से करें साफ, हो जाएगी एकदम नई

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पानी में थोड़ी या ज्‍यादा मात्रा में नमक होता है.
पानी गर्म होने पर यह नमक रॉड पर जम जाता है.
इसे रॉड पर से उतारना काफी मुश्किल काम है.

नई दिल्‍ली. सर्दी आ चुकी है. अब नहाने ही नहीं हाथ धोने तक को हर आदमी को गर्म पानी की जरूरत होती है. पानी गर्म करने के लिए गीजर (Geyser) और इमर्सन रॉड (Immersion Rod) का खूब इस्‍तेमाल किया जाता है. गीजर महंगा आता है तो हर कोई इसे खरीद नहीं पाता.पानी गर्म करने को इमर्शन रॉड का खूब प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि यह सस्‍ती होती है. में कुछ समय यूज करने के बाद इस रॉड पर सफेद रंग की एक परत (White salt on immersion rod) जम जाती है. इससे न केवल रॉड देखने में खराब नजर आती है, बल्कि पानी गर्म करने में भी देर लगाने लगती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रॉड पर यह सफेद परत क्‍यों जमती है और इसे कैसे साफ किया जाए.

दरअसल, रॉड पर नमक जमा हो जाता है. पानी में थोड़ी या ज्‍यादा मात्रा में नमक होता है. जब पानी गर्म होकर उड़ने लगता है तो पानी में मौजूद नमक के कण रॉड से चिपक जाते हैं. कुछ समय बाद काफी सारा नमक पानी गर्म करने वाली छड़ पर चिपक जाता है. यह परत न साधारण पानी से दूर होती है और न ही सर्फ से. लेकिन, रॉड से इस सफेद परत को हटाने के आज हम आपको तीन तरीके बता रहे हैं. इन तरीकों से न केवल सफेदी हटेगी, बल्कि रॉड नई जैसी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-  फोन को जला दो या समंदर में फेंक दो, तब भी डिलीट नहीं होती WhatsApp चैट

बाथरूम क्‍लीनर चमकाएगा रॉड
आप गंदे इमर्शन रॉड को बाथरुम क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं. इसके लिए किसी बर्तन में बाथरुम क्लीनर को डालें अब किसी पुराने टूथब्रश की मदद से क्लीनर को अच्छी तरह मिलाकर कुछ देर के लिए रखे दें. थोड़ी देर बाद इसे स्क्रबर से अच्छी तरह रगड़ें. कुछ देर बाद इसपर लगा नमक खुद से छुट जाएगा. फिर इसे पानी से अच्‍छे से धो लें. रॉड में नए जैसी चमक आ जाएगी.

एरोसोल से भी होगी पूरी सफाई
वाटर हीटर रॉड पर जमें नमक को साफ करने के लिए एरोसोल भी खूब काम आता है. एक खाली स्प्रे बॉटल में एरोसोल भरें और इसे रॉड पर नमक जमी हुई जगह पर अच्छी तरह से स्प्रे कर दें. थोड़ी देर छोड़ने के बाद इसे किसी कपड़े या स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें. फिर पानी से धोएं. रॉड चमक उठेगी.

गर्म करके करें सफाई
पानी गर्म करने वाली रॉड को आप गर्म करके भी साफ कर सकते हैं. हां, यह तरीका थोड़ा जोखिम भरा है, इसलिए इसे आजमाते वक्‍त सावधानी बरतें. रॉड को किसी बतर्न में रखकर लाइट ऑन कर दें. बर्तन में पानी नहीं डालना है. फिर इसे ठीक से गर्म होने दें. ध्‍यान रहे यह बहुत ज्‍यादा गर्म न हो जाए. गर्म होने रॉड पर जमी परत खुद ही टूटकर गिरने लगेगी. रॉड के ठंडा होने पर बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट बनाकर लगाएं और अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें.

Tags: Tech News in hindi, Tips and Tricks

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स