हाथ से जानें न दें ये डील्स! 20 हजार में iPhone 11 तो 30 हजार में iPhone 12, ऑफर केवल 25 तक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. साल खत्म होने की कगार पर है और ऐसे में रिकॉमर्स कंपनी Cashify ने ईयर एंड स्मार्टफोन सेल का आयोजन अपने प्लेटफॉर्म पर किया है. ये सेल 25 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक की बड़ी छूट दी जा रही है. यहां ढेरों iPhone मॉडल्स को ग्राहक बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. iPhones के अलावा ग्राहक OnePlus और Samsung जैसी कंपनियों के मॉडल्स पर भी बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Cashify की इस ईयर एंड में लिस्टेड प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के अलावा नो कॉस्ट EMI के ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. ऐसे में ग्राहक के पास आसान किश्तों का ऑप्शन भी फोन खरीदने के लिए रहेगा. इन फोन्स पर ग्राहकों को 6 महीने तक की वारंटी भी मिलेगी. इतना ही नहीं ग्राहक मॉडल्स को 15 दिन के रिफंड ऑप्शन के साथ भी खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 10,499 रुपये के इस नए 5G फोन में है महंगे फोन वाले फीचर्स, 26 दिसंबर से शुरू होगी सेल, ऐसे मिलेगा 1000 रु का डिस्काउंट भी

ये हैं जबरदस्त डील्स

Apple iPhone 12 – Refurbished: ग्राहक इस मॉडल को अभी 47 प्रतिशत छूट के बाद 57,299 रुपये की जगह 30,099 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को सेल के दौरान इस फोन पर 27,200 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. ये ऑनलाइन एक्सक्लूसिव प्राइस है. ये कीमत 4GB/64GB वेरिएंट के लिए है. साइट पर बताया गया है कि फोन Good कंडीशन में है. फोन में कोई फंक्शनल डिफेक्ट नहीं है. केवल हल्के स्क्रैच हैं.

Apple iPhone 11 – Refurbished: ग्राहक Cashify के प्लेटफॉर्म से फिलहाल इस मॉडल को 47 प्रतिशत की छूट के बाद 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां ग्राहकों को 18,500 रुपये की छूट दी जा रही है. इस कीमत में ग्राहक 4GB/64 GB वेरिएंट की है. साइट पर दी हई जानकारी के मुताबिक फोन में कोई फंक्शनल डिफेक्ट नहीं है. केवल थोड़े बहुत नोटिस होने लायक स्क्रैच हैं.

Apple iPhone 13 – Refurbished: ग्राहक इस फोन के 4GB/128GB वेरिएंट को फिलहाल साइट से 43 प्रतिशत की छूट के बाद 39,399 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन Fair कंडीशन में है. फोन में कोई फंक्शनल डिफेक्ट नहीं है. हालांकि, हल्के स्क्रैच जरूर हैं.

इसी तरह ग्राहक सेल में OnePlus 9 Pro को 26,699 रुपये में, OnePlus 9R को 19,499 रुपये में, OnePlus 9 को 21,499 रुपये में, Samsung Galaxy S22 को 33,658 रुपये में और Galaxy S22 Plus को 39,478 रुपये में खरीद सकते हैं. ये सभी Refurbished मॉडल्स ही हैं.

Tags: APPLE IPHONE 12, Iphone, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स