हाइलाइट्स
एडीएचडी दिमाग से जुड़ा एक डिसॉऑर्डर है.
इसमें लोग किसी काम पर ध्यान नहीं लगा पाते हैं.
बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.
नई दिल्ली. किसी काम पर ध्यान ना लगा पाना या बहुत जल्द किसी काम से ध्यान भटक जाना आज के समय में एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन कई बार यह ADHD हो सकता है. ADHD का मतलब अटेंशन डेफिशिट/हाईपर एक्टिविटी डिसऑर्डर है. इसमें ध्यान केंद्रित करने में परेशानी और बिना नतीजों की सोचें को लगातार कोई फैसले लेते रहना शामिल हैं. बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. अब एक गेमिंग कंपनी ने दावा किया है कि उसकी गेम से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है.
अकीली नाम की इस कंपनी ने 2020 में एक गेम लॉन्च की थी जिसका नाम endeavorrx (एंडेवरआरएक्स) है. कंपनी का दावा है कि इस गेम से लोगों की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बेहतर होगी. यह इकलौती गेम है जिसे बच्चों में ADHD के इलाज के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की ओर से हरी झंडी मिली थी. पहले इसे केवल 8 साल से कम के बच्चों के लिए लॉन्च किया गया था. इसी हफ्ते इस गेम को 8 से 17 साल तक के बच्चों के लिए भी क्लियर कर दिया गया. बता दें कि इसके लिए डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर
कैसे काम करती है गेम
यह 25 मिनट की गेम है. इसे 4 हफ्ते तक 5 बार प्रति सप्ताह खेला जाना है. यानी आप 4 हफ्ते में इस गेम को 20 बार खेलेंगे. अभी इस गेम का इस्तेमाल 8-17 साल के बच्चे प्रिस्क्रिप्शन के साथ कर सकते हैं. इस गेम को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे दिमाग की एक्सरसाइज होगी और उसका फोकस बढ़ेगा. इसका एक अलग वर्जन भी है जो खासतौर पर वयस्कों के लिए बनाया गया है. हालांकि, इसे एफडीए से क्लियरेंस नहीं मिली है. इसके रिजल्ट बच्चों वाली गेम से बेहतर आए हैं.
पेरेंट्स कर सकते हैं मॉनिटर
अगर अभिभावक चाहें तो EndeavorRx Insight ऐप की मदद से बच्चों की प्रोग्रेस को मॉनिटर कर सकते हैं. बता दें कि एफडीए से क्लियरेंस मिलने से पहले हुए सर्वे में पाया गया था कि गेम का इस्तेमाल करने वाले 73 फीसदी बच्चों में इसके सकारात्मक नतीजे देखे गए. आप आईओएस और एंड्रॉयड से इसका ऐप डाउनलोड कर 5 मिनट का ट्रायल ले सकते हैं.
कितना होगा खर्च
इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रिस्क्रिप्शन लेने होगा जो आपको एक हेल्थ केयर प्रोवाइडर देगा. इसके बाद एक स्पेशल फार्मेसी से आपको कोड भेजा जाएगा जिसकी मदद से आप यह गेम डाउनलोड कर पाएंगे. EndeavorRX के लिए 99 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे. वहीं, वयस्को वाली गेम EndeavorOTC के लिए 25 डॉलर प्रति माह देने होंगे. वयस्क वाली गेम ऑफ लेबल है और उसके लिए किसी प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है.
.
Tags: Game, Health, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 11:46 IST