फ्यूचर का गैजेट है शाओमी का ये स्मार्ट पेन, लिखने-मिटाने के लिए बटन, इंक की जरूरत नहीं, फोन की तरह होगा चार्ज

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल छोटे-छोटे प्रोडक्ट भी स्मार्ट हो गए हैं. इस बीच Xiaomi ने अपने स्मार्ट पेन को पेश किया था, जिसे राइटिंग और ड्राइंग एक्सपीरिएंस को एन्हांस करने के लिए डिजाइन किया गया है. फिलहाल हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि Xiaomi Smart Pen को भारत में कहां से खरीदा जा सकता है और इसके फीचर्स और बेनिफिट्स क्या हैं.

Xiaomi Smart Pen एक स्टेट-ऑफ-आर्ट राइटिंग इंस्ट्रूमेंट है जो टेक-सेवी जनरेशन के लिए खास है. इससे टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में सीमलेस और इंटरैक्टिव राइटिंग एक्सपीरिएंस मिलता है. ये टूल उन लोगों के लिए खास है जो अपने राइटिंग डिवाइसेज में एडिशनल स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर

फीचर्स और बेनिफिट्स
शाओमी स्मार्ट पेन प्रेशर सेंसिटिविटी जैसे फीचर्स ऑफर करता है. इससे ज्यादा नैचुअल ड्राइंग और राइटिंग स्ट्रोक्स मिलते हैं. इसमें बटन भी मिलते हैं जिससे यूजर्स तुरंत कंटेंट इरेज करने और टूल स्विच करने जैसे काम कर सकते हैं. वो भी स्क्रीन को बिना हाथ लगाए. स्मार्ट पेन रिचार्जिएबल होते हैं और ये लंबी बैटरी के साथ आते हैं. इनमें ब्लूटूथ जैसे वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं. इनके नीब को रिप्लेस भी किया जा सकता है.

भारत में कहां से खरीदें
भारत में Xiaomi Smart Pen को आसानी से खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं. शाओमी स्मार्ट पेन शाओमी टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के साथ कंपैटिबल है. Xiaomi Smart Pen (2nd Generation) को इस साल जून में लॉन्च किया गया था. ये Xiaomi Pad 5 और Xiaomi Pad 6 के साथ कंपैटिबल है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Xiaomi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स