नई दिल्ली. सैम अल्टमैन बैक्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Humane ने Ai Pin को नवंबर में पेश किया था. अब इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और कंपनी ने ये जानकारी दी है कि पहले आओ-पहले पाओ आधार पर इसकी डिलीवरी दी जाएगी. डिलीवरी की शुरुआत साल 2024 में मार्च में होगी. ऑल्टमैन ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर हैं. बहरहाल हम आपको दुनिया के पहले वियरेबल कम्प्यूटर Humane Ai Pin के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Humane सैन-फ्रांसिस्को बेस्ड एक स्टार्टअप है, जो स्मार्टफोन को बीते दिनों की टेक्नोलॉजी बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इस स्टार्टअप के फाउंडर Apple के दो पूर्व कर्मचारी हैं. Ai Pin एक छोटा और हल्का डिवाइस है, जिसे मैग्नेटिकली कपड़ों में अटैच किया जा सकता है. ये डिवाइस सेंसर्स, प्रोजेक्टर्स और AI टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को फीचर्स और फंक्शन ऑफर करता है.
क्या है Ai Pin?
Ai Pin एक स्क्रीनलेस वियरेबल डिवाइस है, जिसे टेक्नोलॉजी के साथ इंटरैक्ट करने के ज्यादा नैचुरल और सहज तरीके के तौर पर डिज़ाइन किया गया है. ये छोटा और लाइटवेट डिवाइस है. इसे कपड़े में कहीं भी पहना जा सकता है. ये Ai Pin क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है. इसमें कैमरा, माइक्रोफोन और एक्सेलेरोमीटर समेत कई तरह के सेंसर्स भी दिए गए हैं. इसमें एक इन-बिल्ट प्रोजेक्टर भी दिया गया है, जिससे किसी सरफेस या हथेलियों पर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें
ये भी पढ़ें: WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर
Ai Pin कैसे करता है काम?
Ai Pin आपके कॉन्टेक्स्ट को समझने और आपको संबंधित जानकारी देने के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल के आधार पर सेंसर्स और AI टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके काम करता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी सड़क पर चल रहे हैं तो ये Ai Pin आपके आसपास की चीजों को पहचानने के लिए इसके कैमरे का इस्तेमाल करता है. इसके बाद इस जानकारी का इस्तेमाल कर ये आपको पास के रेस्टोरेंट या बस स्टॉप की दूरी बताता है. कंपनी ने कहा है कि वह 2024 में नेविगेशनल कैपेबिलिटीज भी पेश करेगी.
Ai Pin की मदद से कॉल्स किए जा सकते हैं, मैसेज भेजे जा सकते हैं, म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल भी किया जा सकता है. इसकी मदद से कई AI पावर्ड ऐप्स जैसे ट्रांसलेशन सर्विस, वर्चुअल असिस्टेंट और पर्सनल ट्रेनर को एक्सेस भी किया जा सकता है. इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है. इसमें बिल्ट-इन प्राइवेसी इंडिकेटर है जो डिवाइस के कैमरे, माइक्रोफोन और इनपुट सेंसर्स के एक्टिव होने पर आपको अलर्ट करता है.
Ai Pin की कीमत और वेरिएंट्स
Ai Pin को Eclipse, Lunar और Equinox वाले तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: $699 (लगभग 58,137 रुपये) और $799 (लगभग 66,455 रुपये) रखी गई है. कंपनी फिलहाल अमेरिका में ऑर्डर एक्सेप्ट कर रही है. अभी ये साफ नहीं है कि भारत समेत दुनिया के बाकी हिस्सों के लोग कब इसे ऑर्डर कर सकेंगे.
.
Tags: Apple, Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 15:37 IST