iPhone से Samsung तक, जो मर्जी उठाएं, मिलेगा 40% तक का डिस्काउंट, ये है देश का सबसे सस्ता बाजार, जानें पता

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गौहर/दिल्ली: मोबाईल हमारे जीवन का एक अंग बन चुका है. मोबाईल के बिना हम एक मिनट भी नहीं रह सकते हैं. आज के समय में सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं. चाहे हमें शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे भेजने हो या फिर किसी से बात करनी हो. यह सभी काम हम अपने मोबाइल से अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. इसलिए मोबाईल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है. आज के समय में हर कोई कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहता है. ऑनलाइन मार्केट में हर दिन नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं.

ऐसे में दिल्ली में एक बाजार ऐसा है, जहां सस्ते और ओरिजनिल आईफोन मिलते हैं. अगर आप भी मोबाइल या कोई एसेसरीज या कोई पार्ट्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको एक से बढ़कर एक मोबाइल सस्ते में मिल जाएंगे. इसे देश का सबसे सस्ता मोबाइल मार्केट भी कहा जाता है.

इस मार्केट के दुकानदार संदीप ने बताया कि यहां आईफोन-15 Pro Max मात्र 1,40,000 में मिल जाएगा, जबकि खुले बाजारों में इसकी कीमत 1,60,000 है. आई फोन-13 मात्र 50,000 रुपए में, आईफोन-14 मात्र 56,000 रुपए में और Samsung Galaxy Flip फोन यहां आपको 80,000 रुपए में मिल जाएगा. जबकि बाहर खुले बाजार में वहीं फोन 94,900 रुपए तक का है. उन्होंने बताया कि सस्ते होने का मुख्य कारण यह है कि काफी मात्रा में कंपनियों से एक साथ सामान लिया जाता है. चार साल से काम कर रहे विनय ने बताया कि इस मार्केट में सबसे ज्यादा मोबाइल के पार्ट्स मिलते हैं, जो काफी सस्ते दाम में मिल जाते हैं. कई राज्यों के छोटे दुकानदार भी यहां खरीदारी करने आते हैं.

कीमत में 50 % तक का फर्क
वहीं मार्केट में दुकानदार कमल का दावा है कि यहां फोन खरीदने के रेट में 30 से 40 हजार रुपए तक का फर्क मिलेगा, जिसका फायदा उठाकर आप दूसरा फोन भी खरीद सकते हैं. वहीं, बूट और एप्पल के एयरपोर्ट्स पर इनका कहना था कि आपको बाकी मार्केट के मुकाबले यहां पर 25% से 30% और कभी-कभी 50% का भी फर्क मिलेगा.

ऑनलाइन से भी सस्ते गैजेट्स
कमल ने बताया कि ऑनलाइन एप्स से कई ज्यादा सस्ते रेट पर आपको यहां गैजेट्स मिल जाएंगे. कुछ गैजेट्स के दामों का डिफरेंस बताते हुए इनका दावा था कि एको डॉट 4, जो कि 3 हजार 800 रुपए का है. उनके पास यही 3 हजार 200 रुपए का मिल जाएगा. इनके पास ब्लॉगिंग कैमरा भी हैं. जैसे कि हीरो 9, हीरो 10, जिसकी कीमत 38 हजार से लेकर 40 हजार रुपए है.

एकदम ओरिजिनल मिलेगा सब
सबसे अनुभव दुकानदार कमल और संदीप ने बताया कि यहां पर आपको सभी सामान ओरिजिनल मिलेंगे. फोन या किसी भी एसेसरी को कहीं भी चेक करवा सकते हैं. अगर यहां से आईफोन खरीदते हैं तो सीरियल नंबर तुरंत ही गूगल पर जाकर चेक कर सकते हैं. जिससे आप पता कर सकते हैं कि यह ओरिजिनल है कि नहीं. उन्होंने बताया कि इन सब चीजों की गारंटी भी होगी, बिल भी होगा और वह सब कुछ भी मिलेगा जो कंपनी की तरफ से आता है.

इस मार्केट में कब और कैसे पहुंचे
इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. स्टेशन से बाहर निकलते ही रिक्शा लेकर आप 10 रुपए में गफ्फार मार्केट पहुंच सकते हैं. यह मार्केट केवल रविवार के दिन बंद रहती है. यहां सुबह 11 बजे से लेकर रात 8:30 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए आप यहां के कुछ दुकानदारों के इन नंबर 09811259563, 09891148990 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Delhi news, Local18, Mobile Phone, Portable gadgets

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स