नया साल आने से पहले उठा लें फायदा, इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट, बड़ी कंपनियों के हैं ऑप्शन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर विंटर फेस्ट सेल जारी है. इस सेल में ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल में खासतौर पर ग्राहक 5G फोन्स को काफी आकर्षक कीमत को खरीद सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको 5 ऐसे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आप बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं. ये सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी.

iPhone 14 को फ्लिपकार्ट की सेल पर 57,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ग्राहकों को इस फोन पर 11,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 34,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. इन सबके अलावा HDFC बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक छूट भी दी जा रही है.

Samsung Galaxy F14 5G को इस फ्लिपकार्ट सेल में 12,990 रुपये की लॉन्च वाली प्राइस की तुलना में अभी 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक फोन के 4GB रैम और 128GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे. ग्राहक IDFC FIRST Bank कार्ड्स पर 10 प्रतिशत छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. ये फोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: मौसम का हाल लेने के चक्कर में खाली हो जाएगी जेब, एक गलती लगा सकती है लाखों का चूना, जान लेने में भलाई!

Motorola Edge 40 Neo को ग्राहक सेल में 27,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में 5,000 रुपये की छूट के बाद खरीद सकते हैं. ये कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट के लिए है. इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. ये फोन Dimensity 7030 प्रोसेसर के साथ आता है.

Redmi Note 12 Pro को ग्राहक फ्लिपकार्ट की सेल में 6,000 रुपये की छूट के बाद 27,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहकों को 6GB रैम और 128GB वेरिएंट मिलेगा. चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. ये फोन Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आता है.

Pixel 7a को फ्लिपकार्ट की सेल में 43,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां ग्राहकों को 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ग्राहक HDFC बैंक कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत छूट भी पा सकते हैं. ये फोन गूगल के अपने Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आता है.

Tags: Flipkart, Flipkart deal, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स