traffictail

दुनियाभर में मनाया जाएगा नए साल का जश्न, घर बैठे आप देखें लाइव वीडियो, जाना होगा इन साइट्स पर

SHARE:

नई दिल्ली. नए साल को अब बस केवल एक दिन रह गया है. ऐसे में कल यानी 31 दिसंबर की रात नए साल को वेलकम करने के लिए दुनियाभर में जश्न मनाया जाएगा. आतिशबाजी भी की जाएगी. भारत में भी लोग न्यू ईयर से एक दिन पहले वाली रात में देर रात पार्टी करेंगे. साथ ही दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलेंगे-जुलेंगे भी. अगर आप ये देखना चाहते हैं कि दुनिया के बड़े शहरों में कैसे न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया जा रहा है. तो ये काम घर बैठे ही कर सकते हैं. आपको केवल लाइव साइट्स पर जाना होगा.

भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग न्यू ईयर से पहले वाली रात को खूब गाजे-बाजे के साथ पार्टी करते हैं और नए साल को वेलकम करते हैं. इस मौके पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रंगीन कार्यक्रम किए जाते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप घर बैठे कई लाइव कैम के जरिए देख सकते हैं. आइए हम बताते हैं कि आप कहां से न्यू ईयर पार्टी लाइव देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: रेगुलर ऐप से कितना अलग होता है WhatsApp Business? कैसे इसमें अकाउंट बनाकर छोटे व्यापारी भी कर सकते हैं बड़ा बिजनेस

ये हैं साइट्स:

EarthCam: ये प्लेटफॉर्म Times Square समेत दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लाइव दिखाता है.

Livestream.com: इस प्लेटफॉर्म से टाइम्स स्क्वायर का लाइव वेबकास्ट देखा जा सकता है.

EarthTV: ये प्लेटफॉर्म भी नए साल की शाम के काउंटडाउन की लाइवस्ट्रीमिंग ऑफर करता है.

Hong Kong Tourism Board: बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ViuTV 99 पर हांगकांग न्यू ईयर काउंटडाउन को लाइव ब्रॉडकास्ट करता है.

ABC and iview: इस प्लेटफॉर्म से सिडनी के न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लाइव देखा जा सकता है.

ऊपर बताए गए इन प्लेटफॉर्म्स के अलावा आप कुछ YouTube चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लाइव देख पाएंगे.

Tags: Happy new year, New year, New Year Celebration

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment