आजकल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स काफी चलन में हैं. ऐसे में रोज ही ईयरबड्स का एक नया सेट लॉन्च हो जाता है. लेकिन, काफी कम ही होते हैं जो काफी अट्रैक्टिव और यूनिक होते हैं. ऐसा ही कमाल के ईयरबड्स boAt ने हाल ही में लॉन्च किए थे. इस प्रोडक्ट का नाम boAt Immortal Katana Blade है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
