गूगल हमारे लिए इतना ज़रूरी हो गया है कि इसके बिना कल्पना नहीं की जा सकती है. किसी चीज़ के बारे में जानना हो, पता करना हो तो हम फटाक से गूगल खोल लेते हैं. गूगल हमें दुनिया की तमाम चीज़ों की जानकारी प्रदान करता है. टेक दिग्गज हर साल के आखिर में एक लिस्ट जारी करता है जिसमें ये बताया जाता है कि कि पूरे साल लोगों ने सबसे ज़्यादा क्या सर्च किया है या किसके बारे में सवाल पूछा है.
‘How tos’ की कैटेगरी में लोगों ने कई सवाल पूछे हैं, जिसमें से ये भी है कि यूट्यूब पर 5K फॉलोअर्स तक कैसे पहुंचा जाए, या फिर कि वॉट्सऐप चैनल कैसे बनाया जाता है. तो अगर आप भी नहीं जानते हैं कि कि वॉट्सऐप चैनल कैसे बनाया जाता है तो हम आपकी मदद करते हैं…
अपना वॉट्सऐप खोलें और अपडेट्स टैब’ पर क्लिक करें.
नीचे तक स्क्रॉल करें. आखिर में Channels का ऑप्शन मिलेगा. यहां ‘चैनल्स’ के साथ ही ‘+’ का साइन होगा. इसपर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने Find Channels और Create Channel, नाम से दो ऑप्शन आ जाएंगे. वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए ‘क्रिएट चैनल’ पर क्लिक कर दें.
क्रिएट चैनल पर टैप करने के बाद चैनल के नियम व शर्तें सामने आएगी. इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपसे आपके वॉट्सऐप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी. चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और अपने हिसाब से डिस्क्रिप्शन डाल दें.
सभी जानकारी भरने के बाद पर ‘Create Channel’ पर टैप करें. बता दें कि आप प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्शन बाद में भी डाल सकते हैं. ध्यान रहे कि यहां आपको चैनल का नाम देना जरूरी है.
.
Tags: Google, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 11:44 IST