गिरने पर अब नहीं टूटेगी हाथ-पैर की हड्डी! 0.08 सेकंड में खुलेगा ‘सुरक्षा कवच’, जान बचाएगी ये कमाल की तकनीक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

दुनियाभर में काफी एंटी फॉल एयरबैग काफी लोकप्रिय हुए हैं.
इस एयरबैग में छोटा-सा ‘माइक्रो गयरोस्कोप’ डिवाइज लगा है.
गिरने पर 0.08 सेकंड के भीतर एयरबैग को पूरी तरह खुल जाते हैं.

Anti Fall Airbag: गिरने-कूदने या एक्सीडेंट होने पर सबसे ज्यादा डर हड्डी टूटने का रहता है, लेकिन अब इससे डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, ऐसी तकनीक आ गई है जो हड्डी टूटने से बचाएगी. थोड़ी देर के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन यह मुमकिन एयर बैग से होगा. आपने अक्सर कार में लगने वाले एयर बैग्स के बारे में सुना होगा हालांकि अब यह इंसानी शरीर पर भी देखने को मिलेंगे.

एयर बैग्स, दुर्घटना से बचाते हैं एक्सीडेंट के समय कार की सीट के आगे एयरबैग अपने आप खुल जाते हैं. इससे एक्सीडेंट होने पर लोग चोटिल होने से बच जाते हैं या फिर ज्यादा गहरी चोट नहीं आती है. कार में लगने वाले एयर बैग को चीन ने तकनीक का इस्तेमाल करके इंसानों के लिए बना दिया है.

ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत

कैसे काम करेगा एयर बैग
चाइनीज कंपनी Suzhou Yidaibao Intelligent Technology ने इंसानों के लिए, खासकर बुजुर्गों के लिए स्पेशल एयरबैग बनाए हैं. इसे पहनने के बाद अगर कभी कोई व्यक्ति नीचे गिरेगा तो यह अपने आप खुल जाएंगे. इससे चोट नहीं लगेगी और हड्डी टूटने का डर नहीं रहेगा.

Airbags, Airbags for elderly, elder people air bags, how Airbags protcet from accident, Chinese human airbag, Suzhou Yidaibao Intelligent Technology, life saving airbag, business news, business news in hindi

Image- Amazon

इस एयरबैग में एक छोटा-सा ‘माइक्रो गयरोस्कोप’ नाम का डिवाइज लगा हुआ है. जैसे ही व्यक्ति गिरेगा तो यह डिवाइज एक्टिव हो जाएगा और झट से एयरबैग्स खोल देगा. हर साल दुनियाभर में करोड़ों लोग, ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक, दुर्घटनावश गिरने के कारण घायल हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षा देने के लिए यह एक बेहतरीन डिवाइस है. इस स्मार्ट एंटी फॉल वेस्ट ने बुजुर्गों को राहत दी है.

महज 0.08 सेकंड में खुलता एयरबैग
बॉडी एयरबैग वेस्ट एक बिल्ट-इन कार-ग्रेड एयरबैग से लैस हैं. जब कोई इंसान गिरता है, तो हाथ-पैर, गर्दन, पीठ, कूल्हे, रीढ़ की हड्डी टूटने का खतरा रहता है. यह एयरबैग इन्हीं कमजोर हिस्सों पर सही सुरक्षा प्रदान कर सकता है. यह एयरबैग 2 हीलियम इन्फ्लेटर्स से सुसज्जित है. किसी गिरने पर जैसे ही इसमें लगे सेंसर भनक लगती है तो महज 0.08 सेकंड के भीतर एयरबैग को पूरी तरह खुल जाते हैं और व्यक्ति को चोट नहीं लगती है. अमेजन पर Anti Fall Airbag, 999 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है.

Tags: Business news in hindi, Muscular dystrophy treatment, Road Safety, Technology

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स