New IT Rules: नए आईटी नियमों का असर, WhatsApp का एक्शन, नवंबर में बैन किए 71 लाख अकाउंट्स

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने नए आईटी नियम 2021 (New IT Rules 2021) का पालन नहीं करने पर नवंबर 2023 में भारत में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए. 1 से 30 नवंबर के बीच कंपनी ने 71,96,000 अकाउंट्स बैन कर दिए. वॉट्सऐप ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में कहा कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से लगभग 19,54,000 अकाउंट्स पर सक्रिय रूप से बैन लगा दिया गया था.

देश में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को नवंबर में देश में रिकॉर्ड 8,841 शिकायत प्राप्त हुईं और सिर्फ 6 पर कार्रवाई की गई. “अकाउंट्स एक्शनड” (Accounts Actioned) उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां वॉट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की और कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाना है या परिणामस्वरूप पहले से बैन अकाउंट्स को बहाल करना है.

ये भी पढ़ें- गूगल TV और एंड्रॉयड टीवी में कौन-सा है ज्‍यादा स्‍मार्ट? कीमत, फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी में कौन है इक्‍कीस

यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में कार्रवाइयों का विवरण
कंपनी के मुताबिक, “इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में प्राप्त यूजर्स शिकायतों और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की अपनी कार्रवाइयों का विवरण शामिल है.”

यूजर्स द्वारा की गई अपील पर गौर करेगा GAC
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए, केंद्र ने हाल ही में ग्रीवांस अपीलेट कमेटी (GAC) लॉन्च की है जो सामग्री और अन्य मुद्दों के संबंध में उनकी चिंताओं को देखती है. नवगठित पैनल, बड़ी टेक कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के फैसलों के खिलाफ यूजर्स द्वारा की गई अपील पर गौर करेगा.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Whatsapp

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स