मैप के लिए नहीं देखना होगा फोन, सड़क खुद बताएगी सही रास्ता! मोड़-दर-मोड़ मिलेगा डायरेक्शन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई जगह पर जाने के लिए हमें मैप देखना पड़ता है. मैप को फॉलो किया जाए तो रास्ता भटकने का चांस बहुत कम रहता है. लेकिन बार-बार फोन देखने में बहुत दिक्कत भी होती है. ऐसे में सोचिए कि अगर रास्ता खुद ही बता दें कि आपको कहां जाना है. दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि एक साइकिल राइडर ने हैंडल पर फोन फिट किया है और दूसरी तरफ हैंडल पर एक डिब्बे जैसा कोई डिवाइस लगाया.

इसके बाद जब उसने साइकिल चलाना शुरू किया तो रोड पर मैप की तरह रास्ते पर डायरेक्शन बना हुआ दिखने लगा.

ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत

रिपोर्ट में बताया गया है कि साइकिल राइडर ने इसके लिए लेजर का इस्तेमाल किया है. बताया गया है कि इस वीडियो में दिखाए गए डिवाइस का नाम लेजरक्यूब है और ये एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है, जो कि लेजर लाइट सोर्स का इस्तेमाल करके फोटो, टेक्स्ट, और अनिमेशन को बना सकता है.

बता दें कि ये वीडियो भारत में शूट नहीं की गई है. इसलिए इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है कि ये डिवाइस भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है या नहीं.कीमत की बात करें तो इस लेजरक्यूब की कीमत 1,000 डॉलर है (83,000 रुपये के करीब).

ये भी पढ़ें- निकले थे ओप्पो लेने मगर आईफोन को इतना सस्ता देख बदल गया मन, मार्केट में होने लगी धक्का-मुक्की!

सड़क पर मिलेगा डायरेक्शन
LaserCube की विशेषता यह है कि इसे आराम से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और इसे दूसरे मोबाइल ऐप्स से जोड़ा भी जा सकता है. उदाहरण के तौर पर जीपीएस के साथ स्मार्टफोन पर चलने वाले मैपिंग ऐप से दूरी और दिशात्मक जानकारी मिल जाती है. इस बॉक्स की मदद से सिर्फ कम्पास के साथ सड़क पर ही नेविगेशन मिलता रहेगा. मोड़-दर-मोड़ सड़क दिशानिर्देश होना बहुत काम की चीज़ है.

Tags: Map, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स