नई जगह पर जाने के लिए हमें मैप देखना पड़ता है. मैप को फॉलो किया जाए तो रास्ता भटकने का चांस बहुत कम रहता है. लेकिन बार-बार फोन देखने में बहुत दिक्कत भी होती है. ऐसे में सोचिए कि अगर रास्ता खुद ही बता दें कि आपको कहां जाना है. दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि एक साइकिल राइडर ने हैंडल पर फोन फिट किया है और दूसरी तरफ हैंडल पर एक डिब्बे जैसा कोई डिवाइस लगाया.
इसके बाद जब उसने साइकिल चलाना शुरू किया तो रोड पर मैप की तरह रास्ते पर डायरेक्शन बना हुआ दिखने लगा.
रिपोर्ट में बताया गया है कि साइकिल राइडर ने इसके लिए लेजर का इस्तेमाल किया है. बताया गया है कि इस वीडियो में दिखाए गए डिवाइस का नाम लेजरक्यूब है और ये एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है, जो कि लेजर लाइट सोर्स का इस्तेमाल करके फोटो, टेक्स्ट, और अनिमेशन को बना सकता है.
बता दें कि ये वीडियो भारत में शूट नहीं की गई है. इसलिए इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है कि ये डिवाइस भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है या नहीं.कीमत की बात करें तो इस लेजरक्यूब की कीमत 1,000 डॉलर है (83,000 रुपये के करीब).
Laser-guided GPS
pic.twitter.com/BollB4kioI— World of Engineering (@engineers_feed) December 31, 2023
सड़क पर मिलेगा डायरेक्शन
LaserCube की विशेषता यह है कि इसे आराम से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और इसे दूसरे मोबाइल ऐप्स से जोड़ा भी जा सकता है. उदाहरण के तौर पर जीपीएस के साथ स्मार्टफोन पर चलने वाले मैपिंग ऐप से दूरी और दिशात्मक जानकारी मिल जाती है. इस बॉक्स की मदद से सिर्फ कम्पास के साथ सड़क पर ही नेविगेशन मिलता रहेगा. मोड़-दर-मोड़ सड़क दिशानिर्देश होना बहुत काम की चीज़ है.
.
Tags: Map, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 07:16 IST