Vivo X100 और Vivo X100 Pro को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इन फोन को पिछले साल चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और यही वजह है कि इस बात का हिंट मिल गया है कि फोन को किनत फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल सामने आए एक लीक में दावा किया गया था कि भारत में Vivo X100 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये और 16 जीबी रैम और 512 जीबी मॉडल की कीमत 69,999 रुपये हो सकती है.
दूसरी तरफ वीवो एक्स100 प्रो की बात करें तो माना जा रहा है कि स्मार्टफोन के एकमात्र 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 89,999 रुपये होगी. अफवाहों की मानें तो वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट के साथ आएगा. हालांकि, दोनों मॉडलों के बीच स्टोरेज और रैम वेरिएंट अलग-अलग होंगे.
उम्मीद की जा सकती है कि Vivo X100 और Vivo X100 Pro में 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले, 120 Hz तक रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस दी जा सकती है.
मिलेगी 12जीबी रैम
Vivo X100 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. दूसरी ओर, माना जाता है कि Vivo X100 Pro सिंगल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल में आएगा.
कैमरे के तौर पर वीवो X100 और वीवो X100 प्रो दोनों में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, लेकिन इसके ज़ूम लेंस और इमेजिंग चिप की बात करें तो दोनों मॉडलों में थोड़ा अंतर देखा जा सकता है. Vivo X100 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक पेरिस्कोप 100mm ज़ूम लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा. सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.
वीवो X100 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि एक्स100 प्रो में 5,400mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. Vivo X100 120W तक फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट प्रदान करेगा, वहीं वीवो X100 प्रो 100W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा.
.
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Vivo
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 16:02 IST