अलग-अलग चार्जिंग का झंझट खत्म, स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन और ईयरफोन्स को एक साथ चार्ज करता है ये डिवाइस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. लीडिंग एक्सेसरीज ब्रांड Portronics ने भारत में Bella 3-in-1 वायरलेस चार्जर को लॉन्च कर दिया है. इसे Qi-इनेबल्ड स्मार्टफोन्स, TWS ईयरफोन्स और स्मार्टवॉच के लिए उतारा गया है. खास बात ये है कि िसमें LED स्क्रीन के साथ एक डिजिटल अलार्म क्लॉक भी दिया गया है. ये CR2032 लिथियम बैटरी सेल से पावर्ड है.

इस डिजिटल अलार्म क्लॉक को बेडसाइड में रखा जा सकता है और इससे कई काम किए जा सकते हैं. इस एक डिवाइस से फोन, ईयरफोन्स और स्मार्टवॉच को भी चार्ज किया जा सकता है. इस क्लॉक में 12 घंटे और 24 घंटे का डिस्प्ले ऑप्शन दिया गया है. साथ ही इसमें 5 लेवल की ब्राइटनेस एडजस्टमेंट भी दी गई है. इसमें अलार्म के लिए एक हैंडी स्नूज ऑप्शन भी है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही WhatsApp चलाने के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे! बड़ा बदलाव करने जा रही कंपनी

Portronics Bella 15W का आउटपुट देता है. इससे जब स्टैंड पर सिंगल डिवाइस रखा हो तो तब उसे फास्ट चार्ज किया जा सकता है. साथ ही ये डिवाइस के स्पेसिफिक पावर रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से आउटपुट को 10W, 7.5W या 5W में एडजस्ट भी कर सकता है. ये सभी Qi-सर्टिफाइ़ड डिवाइस के साथ कंपैटिबल है. इसमें iPhones, Samsung Galaxy S, Fold, Flip और Note series के फोन्स शामिल हैं. साथ ही ऐपल और सैमसंग के स्मार्टवॉच और इन कंपनियों के AirPods और Galaxy Buds को भी चार्ज कर सकता है.

कितनी है कीमत?
Portronics Bella 3-in-one चार्जर को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 2,099 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस डिवाइस को अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. फिलहाल अमेजन पर इसकी बिक्री डिस्काउंट के बाद 1,999 रुपये में की जा रही है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स