ईयरबड्स के आने से कई काम आसान हो गए हैं. अब रास्ता चलते कहीं भी, कभी भी किसी से भी बातें की जा सकती है. पहले ईयरफोन में तार होने की वजह से फोन को भी साथ-साथ लेकर कॉल पे बात करना पड़ता था लेकिन ईयरबड्स की मदद से अब कुथ रेंज तक फोन पास न होने पर भी बात की जा सकती है. मगर कई बार हमारे मन में ये सवाल होता है कि क्या एक ईयरबड्स को दो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है या नहीं?
जी हां, ब्लूटूथ ईयरबड्स को अक्सर एक साथ दो डिवाइसों से जोड़ा जा सकता है, जिससे उनके बीच आराम से स्विचिंग की जा सकती है. इस फीचर को एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में इंस्ट्रक्शन के लिए अपने ईयरबड्स के मैनुअल को चेक कर लें.
जी हां, आप वायरलेस हेडफोन को एक ही समय में दो अलग-अलग स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके पास ऑफिस के लिए एक स्मार्टफोन है और पर्सनल यूज़ के लिए दूसरा स्मार्टफोन है.
हालांकि मल्टीपॉइंट फीचर अलग-अलग ब्रांड के हेडफोन, ईयरबड और स्पीकर पर निर्भर करता है. कुछ ब्रांड के डिवाइस में ये ऑप्शन होता है और कई डिवाइस में ये फीचर नहीं मिलता है.
दूसरी तरफ बात करें ऐपल के AirPods की तो इसे एक समय में दो अलग-अलग डिवाइसों से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है. दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने से पहले ये अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा.
इसके लिए यूज़र को पहले किसी एक डिवाइस के साथ कनेक्ट करना होगा और फिर मल्टी-डिवाइस पेयरिंग मोड का इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट करना होगा और ये एक समय में सिर्फ एक ही डिवाइस से म्यूजिक प्ले करेगा.
.
Tags: Apple, Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 06:16 IST