क्या एकसाथ दो डिवाइस में कनेक्ट किया जा सकता है ईयरफोन? नहीं जानते आधे से ज्यादा लोग

Picture of Gypsy News

Gypsy News

ईयरबड्स के आने से कई काम आसान हो गए हैं. अब रास्ता चलते कहीं भी, कभी भी किसी से भी बातें की जा सकती है. पहले ईयरफोन में तार होने की वजह से फोन को भी साथ-साथ लेकर कॉल पे बात करना पड़ता था लेकिन ईयरबड्स की मदद से अब कुथ रेंज तक फोन पास न होने पर भी बात की जा सकती है. मगर कई बार हमारे मन में ये सवाल होता है कि क्या एक ईयरबड्स को दो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है या नहीं?

जी हां, ब्लूटूथ ईयरबड्स को अक्सर एक साथ दो डिवाइसों से जोड़ा जा सकता है, जिससे उनके बीच आराम से स्विचिंग की जा सकती है. इस फीचर को एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में इंस्ट्रक्शन के लिए अपने ईयरबड्स के मैनुअल को चेक कर लें.

ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत

जी हां, आप वायरलेस हेडफोन को एक ही समय में दो अलग-अलग स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपके पास ऑफिस के लिए एक स्मार्टफोन है और पर्सनल यूज़ के लिए दूसरा स्मार्टफोन है.

हालांकि मल्टीपॉइंट फीचर अलग-अलग ब्रांड के हेडफोन, ईयरबड और स्पीकर पर निर्भर करता है. कुछ ब्रांड के डिवाइस में ये ऑप्शन होता है और कई डिवाइस में ये फीचर नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें- निकले थे ओप्पो लेने मगर आईफोन को इतना सस्ता देख बदल गया मन, मार्केट में होने लगी धक्का-मुक्की!

दूसरी तरफ बात करें ऐपल के AirPods की तो इसे एक समय में दो अलग-अलग डिवाइसों से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है. दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करने से पहले ये अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा.

इसके लिए यूज़र को पहले किसी एक डिवाइस के साथ कनेक्ट करना होगा और फिर मल्टी-डिवाइस पेयरिंग मोड का इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट करना होगा और ये एक समय में सिर्फ एक ही डिवाइस से म्यूजिक प्ले करेगा.

Tags: Apple, Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स