नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल चल रही है. ये सेल 7 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप एक नई वॉशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन पर यहां अच्छी डील्स मिल रही हैं. फिलहाल हम यहां आपको LG के एक मॉडल पर मिल रही है जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर LG 7 kg 5 Star Semi Automatic Top Load (P7020NGAZ) वॉशिंग मशीन पर जबरदस्त छूट मिल रही है. इस मॉडल को ग्राहक 19 प्रतिशत की छूट के बाद 14,190 रुपये की जगह 11,490 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी एक बजट फोन जितनी कीमत पर आप इसे घर ला सकते हैं.
साथ ही ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. इसी तरह IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,750 रुपये तक की भी छूट पा सकते हैं. वहीं, वनकार्ड क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी फ्लैट 1,000 रुपये की छूट ग्राहकों को मिलेगी. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इन सबके अलावा भी काफी सारे ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड हैं. यानी फ्लैट डिस्काउंट के अलावा भी ग्राहक बाकी ऑफर्स का फायदा उठाकर इस मशीन पर भारी छूट पा सकते हैं.
ये हैं खूबियां
LG की ये वॉशिंग मशीन 5 स्टार रेटेड है. यानी ये बिजली की खूब बचत करेगी. इसकी कैपेसिटी 7 Kg है. ये एक टॉप लोड सेमी ऑटोमैटिक मशीन है. इसमें विंड जेट ड्राई, रैट अवे टेक्नोलॉजी और कॉलर स्क्रबर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका बेस प्लास्टिक का है. ग्राहकों को इसमें मोटर पर 5 साल की वारंटी भी मिलेगी.
.
Tags: Deals of the Day, Flipkart, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 02:08 IST