Tech Knowledge : आपने अब तक बहुत बार सुना और पढ़ा होगा कि पूरी रात तक रूम हीटर नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि इससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कमरे में सोने वाले लोग मर भी सकते हैं. परंतु इस बात में कितनी सच्चाई है? क्या सच में रातभर हीटर चलाने से ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी? आज इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में नई टेक्नोलॉजी ने काफी प्रगति की है. हीटर के मामले में भी ऐसा ही हुआ है. दरअसल, इन दिनों जितने भी इलेक्ट्रिक हीटर बाजार में मिलते हैं, वे सभी सुरक्षित हैं और इस बात का प्रमाण नहीं मिला है कि उन्हें चलाने से ऑक्सीजन कम हो जाती है. तो फिर ऐसा क्यों कहा जाता है कि रूम में हीटर चलाना हो तो केवल 1-2 घंटे के लिए ही चलाना चाहिए, पूरी रात के लिए नहीं?
पहले केरोसीन (मिट्टी का तेल) से कुछ जलाकर कमरा गर्म किया जाता था. लकड़ी या कोयले की अंगीठी जलाई जाती थी तो हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की अधिकता होने लगती थी. अंगीठी से कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस बढ़ती है और ऑक्सीजन कम होती है, जिससे कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि लोग सोए और उठ नहीं पाए. जब तक इलेक्ट्रिक हीटर आम नहीं थे, तब तक इसी तरीके से घर और कमरा गर्म किया जाता था.
इलेक्ट्रिक हीटर से खतरा नहीं
रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग और इलेक्ट्रिकल के बारे में डिटेल से बताने वाली एक ऑस्ट्रेलियन मैग्जीन मेक-ओ-एयर (Makoair) ने लिखा है कि आमतौर पर इलेक्ट्रिक हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज नहीं करते हैं. लेकिन अगर इलेक्ट्रिक हीटर साफ न किए गए हों तो उसके एलीमेंट्स पर धूल जमा हो जाती है. ऐसे धूलभरे हीटर को जब चलाया जाए तो यह जहरीली गैस निकल सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप ठंड के सीजन में हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस करवा लें.
कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें
- मैनुफैक्चरर की रिकमेंडेशन के हिसाब से इलेक्ट्रिक हीटर की सर्विस कराते रहें.
- इलेक्ट्रिक हीटर 10 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.
- सेकंड हैंड रूम हीटर न खरीदें. खरीदें भी तो इस्तेमाल करने से पहले सर्विस करवा लें.
- कमरे की एक छोटी खिड़की खुली रखें, ताकि इस तरह की गैस बने तो भी बाहर निकल जाए.
- हीटर को अपने बेड के बिलकुल पास न रखें.
.
Tags: Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 15:44 IST