हाइलाइट्स
फ्लिपकार्ट पर Samsung galaxy S21 FE बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है.
नया फोन खरीदना हो तो हर कोई तमाम तरह के ऑफर और डील की तलाश करता है. कोई नहीं चाहता कि गलत फोन खरीद कर पैसे बर्बाद किए जाए. ऑनलाइन फोन की खरीदारी करनी हो तो यहां से बैंक ऑफर, कार्ड ऑफर, एक्सचेंज डील मिल जाती है. इसी बीच अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और कोई अच्छी सी डील की तलाश में हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है. दरअसल फ्लिपकार्ट बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है.
इस फोन को ग्राहक 69,999 रुपये के बजाए 39,999 रुपये में घर ला सकते हैं. फोन को ग्राहक 1,667 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप HDFC कार्ड होल्डर हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- गीज़र के साथ नहीं लगाई ये एक चीज़ तो तहत-नहस हो सकती है मशीन, जान को भी रहता है खतरा!
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है.
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्मार्टफोन में 5nm बेस्ड ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन एंड्रायड 12 बेस्ड One UI 4 पर काम करता है. फोन लुक के मामले में काफी खूबसूरत लगता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी लेंस, 12 मेगापिक्सेल वाइड लेंस और एक 8 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस शामिल है. इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 25W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आती है.
.
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Samsung, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 15:08 IST