फ्लिपकार्ट पर इस दिन से शुरू होगी बड़ी Republic Day सेल, 80% की छूट पर कई सामान, ₹49 में भी शॉपिंग

Picture of Gypsy News

Gypsy News

फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल का ऐलान हो गया है. सेल की शुरुआत 14 जनवरी को शुरू होगी और इसका आखिरी दिन 19 जनवरी है. सेल में ग्राहक बड़ी बचत के साथ शॉपिंग कर सकते हैं. सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट बनाई गई है, और यहां पर कई सारी डील का खुलासा कर दिया गया है. सेल में स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट दी जाएगी. यहां पर ऐपल मोबाइल, रियलमी मोबाइल, सैमसंग मोबाइल मोबाइल, पोको मोबाइल को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. हालांकि कितने % की डील मिलेगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सेल में फैशन और एसेसरीज़ पर भी छूट दी जा रही है. इसे 50-80% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां से प्यूमा के जूते और कई सामान 80% तक के डिस्काउंट पर मिल जाएंगे. वहीं एथनिक जेवेलरी को 90% तक के डिस्काउंट पर लाया जा सकता है. वॉच परभी 80% तक की छूट मिल रही है.

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

TV और बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी ग्राहक 50-80% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. यहां से लैपटॉप को 9,990 रुपये के शुरुआती कीमत, टॉप सेलिंग टीवी को 7199 रुपये और ऐपल आईपैड एयर (5th Gen) पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

सेल में एप्लायंस को 75% की छूट पर घर लाया जा सकता है. इस कैटेगरी में जूसर मिक्सर, ग्राइंडर, टोस्टर, माइक्रोवेव जैसे कई सामान मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-गीज़र के साथ नहीं लगाई ये एक चीज़ तो तहत-नहस हो सकती है मशीन, जान को भी रहता है खतरा!

49 रुपये में भी हो जाएगी शॉपिंग
सेल में किचन के सामान को 49 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा फर्नीचर और मैट्रेस को 80% तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. मैट्रेस को ग्राहक 2,990 रुपये में, बेड को 1,790 रुपये के शुरुआती कीमत पर, सोफा को 5,490 रुपये के शुरुआती कीमत में और ऑफिस फर्निचर को 1290 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.

Tags: Flipkart, Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स