नई दिल्ली. Fire-Boltt ने बुधवार को भारत में अपनी तरह के पहले ‘रिस्टफोन’ Fire-Boltt Dream को लॉन्च कर दिया है. ये एंड्रॉयड पर चलता है और 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट ऑफर करता है. दावे के मुताबिक ये रिस्टफोन किसी रेगुलर स्मार्टफोन की तरह सारे फंक्शन ऑफर करता है. इससे बिना स्मार्टफोन पेयर किए कॉलिंग भी की जा सकती है. इतना ही नहीं इससे कई OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस भी किया जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में गूगल प्ले स्टोर के जरिए कई ऐप्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. साथ ही इसमें स्मार्टवॉच की तरह कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं.
Fire-Boltt Dream के साथ 12 स्ट्रैप कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं. वहीं, Fire-Boltt Dream की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. एक्वा सर्ज, चेरी हग, कोरल ब्रीज, फॉरेस्ट फ्रिंज, फ्यूजन फ्लिकर और शैडो ग्लाइड जैसे ऑप्शन्स की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. फायर-बोल्ट ड्रीम कोको कॉउचर और मिडनाइट ग्रेस लेदर स्ट्रैप वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6,299 रुपये है. वहीं, आयरिश ग्लैम, मिडनाइट स्टील और स्काई सिज़ल मेटालिक स्ट्रैप ऑप्शन्स 6,499 रुपये में लिस्टेड हैं. ग्राहक इस रिस्टफोन को कंपनी की साइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Fire-Boltt Dream के स्पेसिफिकेशन्स
Fire-Boltt Dream रिस्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 2.02-इंच (320 x 386 पिक्सल) डि्स्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम और, 16GB स्टोरेज और Mali T820 MP1 GPU के साथ क्वॉड-कोर Arm Cortex-A7 MP चिपसेट दिया गया है. ये रिस्टफोन Android 8.1 पर चलता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE (नैनो सिम), Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इस रिस्टफोन में Gmail, Instagram, WhatsApp, Zomato, Spotify, Myntra और Bumble जैसे ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही इसमें Subway Surfers, Temple Run और Candy Crush जैसे गेम्स को खेला भी जा सकता है.
इस रिस्टफोन में JioCinema, Netflix और Amazon Prime Video जैसे OTT ऐप्स को भी एक्सेस किया जा सकता है. इसमें बाकी बजट वियरेबल फिटनेस ट्रैकर्स की तरह हार्ट रेट, SpO2 और कैलोरी मॉनिटर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 800mAh की है और इसे हेवी यूज में 4 घंटे तक चलाया जा सकता है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये IP67 रेटेड है.
.
Tags: Portable gadgets, Tech news, Watch
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 21:23 IST