घर को थिएटर बना देंगे ये पावरफुल स्पीकर्स, आधे हो गए हैं इनके दाम, कंपनी लुटा रही है ऑफर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

Panasonic SC-HT480GW-K साउंडबार 12% के डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
JBL Bar 2.1 Deep Bass MK2 soundbar की कीमत छूट के बाद 21,998 रुपये हो जाती है.
Samsung Q-Symphony साउंडबार 52% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में ऑफर्स की भरमार है. सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान, गैजेट, फैशन और एसेसरीज़ को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. इसी बीच अगर बेस्ट ऑफर की बात करें तो ग्राहक यहां से ब्रांडेड साउंडबार को भी काफी सस्ते में घर लाया जा सकता है. इस लिस्ट में सैमसंग, सोनी जैसे ब्रांडेड साउंडबार का बड़े डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. अगर आप घर को थिएटर बनाना चाहते हैं तो आपको हम बताते हैं कुछ ऐसी डील के बारे में जिसकी मदद से काफी सस्ते में खरीदारी की जा सकती है.

Panasonic SC-HT480GW-K साउंडबार 100W के साथ आता है, और इसे 12% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. छूट के बाद इस साउंडबार की कीमत 9,650 रुपये है. इसमें मल्टीपल कनेक्शन मोड्स मिलते हैं, जिसमें ब्लूटूथ AUX और USB शामिल है. इसमें 100W RMS मिलता है.

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

LG Soundbar S40Q: इस साउंडबार को अमेज़न पर 46% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इस साउंडबार को ग्राहक 14,500 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें वायरलेस सबवूफर मिलता है, और साथ ही इसमें LG AI साउंड प्रो टेक्नोलॉजी दी गई है.

Sony HT-S20R 5.1 चैनल होम सिनेमा साउंडबार: सोनी के इस दमदार साउंडबार को 34% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 15,800 रुपये हो जाती है. ये साउंडबार डॉल्बी ऑडियो और 400W पावर आउटपुट देता है. इसमें मल्टीपल कनेक्शन मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर जल्दी खराब हो जाती है बैटरी? सच्चाई जानकर पकड़ लेंगे सिर

Samsung Q-Symphony साउंडबार (HW-B67E/XL) को अमेज़न पर 52% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस साउंडबार को ग्राहक छूट के बाद 23,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को 9 स्पीकर मिलते हैं, और ये 520W के पावर आउटपुट के साथ आता है. इसमें  डॉल्बी एटमॉस साउंड मिलता है.

JBL Bar 2.1 Deep Bass MK2 soundbar: जेबीएल का साउंड काफी जबरदस्त होता है. अमेज़न सेल में इस साउंडबार को 37% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद इस साउंडबार की कीमत 21,998 रुपये हो जाती है. इसका 6.5 इंच का वायरलेस सबवूफर दमदार डीप बेस प्रदान करता है.

Tags: Amazon, Discount Sale, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स