फोन से डिलीट हुई फोटोज़ को चुटकियों में पा सकते हैं वापस, आधे से ज़्यादा लोग नहीं जानते ये आसान तरीका

Picture of Gypsy News

Gypsy News

फोन आज के समय में सभी के हाथ में है. अब स्मार्टफोन में ऐसे एडवांस फीचर मिलने लगे हैं कि ज़्यादातर काम इसी पर हो जाते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि फोन के आने से अब लोग कैमरापर्सन बन गए हैं. फोन में कंपनियां ऐसे दमदार कैमरा दे रही हैं कि कई प्रोफेशनल काम भी अब फोन कैमरा से ही हो जाते हैं. शादी, पार्टी या कहीं घूमने चले जाओ तो पूरी गैलरी फोटो से भर जाती है. हालांकि कई बार गलती से फोटो डिलीट हो जाती हैं, जिसका बहुत अफसोस होता है.

कुछ लोगों की तो पूरी मेमोरी ही फोटो से जुड़ी रहती है. ऐसे में अगर आपके साथ भी कभी ऐसी दिक्कत हो जाए तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि डिलीट हो चुकी फोटो को वापस पाया जा सकता है. जी हां , ऐसा करना काफी आसान है तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका…

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

Google फोटो है पहला तरीका:- अगर आपने अपने फोन पर गूगल फोटोज बैकअप को ऑन कर रखा है तो डिलीट की गई फोटोज़ को बहुत आसानी से वापस पाया जा सकता है.

पहला स्टेप- अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल फोटोज़ ऐप पर जाएं.

दूसरा स्टेप: स्क्रीन के नीचे ‘Library’ का टैब मिलेगा, उसपर टैप कर दें.

तीसरा स्टेप: इसके बाद आपको ‘Trash’ फोल्डर पर टैप करना होगा.

ये भी पढ़ें- क्या दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर जल्दी खराब हो जाती है बैटरी? सच्चाई जानकर पकड़ लेंगे सिर

चौथा स्टेप: अब उन फोटोज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं.

पांचवा स्टेप: इसके बाद आपको ‘Restore’ ऑप्शन पर टैप करना होगा. इस तरह आपकी फोटो गैलरी में वापस आ जाएगी.

ध्यान में रखें ये बात
डिलीट की गई फोटो को परमानेंटली डिलीट करने से पहले ये 60 दिनों तक Google फोटो में ट्रैश सेक्शन में रहती है. इसलिए इसे ध्यान में रखें कि आप Google फोटो का इस्तेमाल करके 60 दिन से ज़्यादा पहले हटाई गई फोटो को रिस्टोर नहीं कर सकते हैं. हालांकि, आप इसके लिए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  नीले-पीले रंग के क्यों नहीं होते चार्जर, क्यों होते हैं सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट? दिलचस्प वजह से सब अनजान

फोटो वापस पाने के लिए डाउनलोड करें थर्ड-पार्टी ऐप्स
-अगर गूगल फोटो से काम नहीं बन पा रहा है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से रिकवरी ऐप्स को डाउनलोड करना होगा.
-पहला स्टेप: Google Play Store से फोटो रिकवरी ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.
-दूसरा स्टेप: ऐप इंस्टॉल करें और इसे अपने डिवाइस के स्टोरेज के लिए एक्सेस ज़रूर दे दें.
-तीसरा स्टेप: अब यहां से उन फोटोज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं.
-चौथा स्टेप: उस स्टोरेज लोकेशन को सेलेक्ट करें, जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं
-पांचवा स्टेप: स्कैन शुरू करें और इसके खत्म होने का इंतजार करें.
-छठा स्टेप: उन फोटोज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं और फिर इसके बाद आपको ‘Restore’ बटन पर टैप कर देना होगा.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स