सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ के तीन नए फोन को 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. सीरीज़ के तीनों फोन में एक से बढ़ कर एक फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है. Galaxy S24 सीरीज़ में सैमसंग गैलेक्सी S24, सैमसंग गैलेक्सी S24+ और सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra होने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी के गैलेक्सी Unpacked इवेंट से पहले इन फोन के फीचर्स का खुलासा हो गया है, और फोन के फीचर्स वीडियो के ज़रिए भी सामने आए हैं.
सबसे पहले खासतौर पर इस सीरीज़ के सबसे महंगे और प्रीमियम फोन की बात करें तो वह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा है. ये फोन कंपनी का सबसे महंगा फोन होने वाला है और इस फोन के डिस्प्ले की जानकारी सामने आ गई है.
एक वीडियो में देखा गया है कि आने वाले इस सबसे प्रीमियम फोन की स्क्रीन फ्लैट हो सकती है. BenIt Bruhner Pro द्वारा X पर पोस्ट किए गए वीडियो में IceUniverse का जिक्र करते हुए लिखा है. ये फोन के फ्लैट डिस्प्ले का प्रीव्यू है, जिससे कि फ्रंट के स्पेसिफिकेशंस को भी जाना जा सकता है.
Galaxy S24 Ultra – DISPLAY LEAKS!!!
Broguth to you by Ice Universe, you get to see an early preview of the flat display, along with detailed specifications on the front!
Are you excited?! I am!!!#Samaung #SamsungUnpacked #GalaxyS24Ultra #GalaxyS24 #GalaxyAI #OneUI6 pic.twitter.com/Jay9SMfBYF
— BenIt Bruhner Pro (@BennettBuhner) January 12, 2024
फिलहाल इस बारे में कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि सैमसंग अपने गैलेक्सी S24 Ultra के डिज़ाइन में बड़ा बदलाव करेगा, लेकिन अफवाहों की मानें तो इसका डिस्प्ले पिछली सीरीज़ के फोन से काफी अलग हो सकता है.
वीडियो में सिर्फ फ्रंट का डिजाइन दिखाया गया है इसलिए इसके बैक पैनल के बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. इसके अलावा फोन के कैमरे को लेकर ये भी जानकारी आ रही है कि कंपनी अपने इस फोन में 10x के बजाए 5x टेलीफोटो कैमरा देगा. कहा जा रहा है कि ग्राहकों को ये बात काफी निराश कर सकती है.
लेकिन इस बार एक बात जो यूज़र्स को काफी खुश कर सकती है वह ये है कि कंपनी इस बार फोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश करेगी. इसके अलावा एक और बदलाव की बात जो सामने आई है वह ये है कि कंपनी के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में अलूमिनियम फ्रेम के बजाए टाइटेनियम फ्रेम देगा.
.
Tags: Mobile Phone, Samsung, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 13:24 IST