02

reMarkable 2 e-ink टैबलेट की कीमत और उपलब्धता: reMarkable 2 की कीमत भारत में 43,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में ग्राहकों को एक टैबलेट, मार्कर प्लस स्टाइलस और 1-साल के लिए फ्री कनेक्ट ट्रायल मिलेगा. साथ मिलने वाला इस सब्सक्रिप्शन के जरिए ग्राहकों को सिंक के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज, reMarkable मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप्स में नोट-टेकिंग, एक्सक्लूसिव ऑफर्स का एक्सेस और तीन साल तक एडेड डिवाइस प्रोटेक्शन मिलता है. (Image- Amazon)