अयोध्या जाने से पहले डाउनलोड कर लें App, मोबाइल पर मिलेगी राम मंदिर से जुड़ी हर जानकारी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट – सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. 22 जनवरी को अयोध्या के राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद देश-दुनिया के राम भक्त लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे. राम भक्तों को अयोध्या में किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रदेश सरकार ने एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इसका नाम दिव्य अयोध्या मोबाइल एप रखा गया है. अगर आप अयोध्या आ रहे हैं तो इस ऐप के माध्यम से आपको यहां के बारे में हर जानकारी मिलेगी.

आगामी 22 जनवरी को बड़ी तादाद में श्रद्धालु धर्मनगरी अयोध्या आ सकते हैं. इसको देखते हुए दिव्य अयोध्या ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप के माध्यम से आप होटल की बुकिंग कर सकते हैं. ऐप में ही डीलक्स होटल की लिस्ट भी होगी. इसके अलावा ऑनलाइन पार्किंग की भी बुकिंग एप से की जा सकेगी. अगर आपको किसी गाइड की जरूरत है तो वह भी इस ऐप से आपको मिल जाएगा.

अयोध्या यात्रा आसान बना देगी यह ऐप
अयोध्या आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इस लिहाज से भी इस ऐप में 22 भाषाओं को अंकित किया गया है. यानी इस ऐप में लोगों को 22 भाषाओं में जानकारी मिल सकेगी. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा. वहां आपको दिव्य अयोध्या टाइप करना पड़ेगा. इसके बाद आपको एक लिंक ओपन होगा. उस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ayodhyadevelopmentauthority

Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Ram Mandir

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स