बोट, नॉइस की बोलती बंद करेगा OnePlus Buds 3, खास है डिजाइन, 44 घंटे चलेगी बैटरी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

वनप्लस 12 सीरीज़ के लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने वनप्लस बड्स 3 सीरीज़ को भी पेश कर दिया है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट वनप्लस बड्स 3 की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 6 फरवरी से वनप्लस.इन, अमेज़न, क्रोमा और दूसरे कई पार्टनर स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी. बताया गया है कि आरसीसी मेंबर के लिए इसपर 1,000 रुपये की बैंक छूट और 800 रुपये की छूट दी जाएगी. भारत में ये कंपनी की थर्ड जेनरेशन ईयरबड है.

ये हाई-एंड ईयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), IP55 रेटिंग, टच कंट्रोल, LHDC 5.0 हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट, डुअल डायनेमिक ड्राइवर जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- पूरा दिन डिस्चार्ज नहीं होगा फोन! बदल डालिए ये 5 Setting, चार्जर की नहीं पड़ेगी जरूरत!

नए बड्स 3 में वनप्लस बड्स 2 प्रो के तरह ही चार्जिंग केस के साथ एक चमकदार फिनिश डिज़ाइन मिलतागया है किस पर शुरू हो जा ङपड़ेगा. के लि गे को का है. ग्राहकों को इसमें 6mm ट्वीटर की सटीकता के साथ 10.4mm वूफर है, बड्स 3 अल्ट्रा-वाइड 15 हर्ट्ज से 40KHz फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्स प्रदान करता है.

यूज़र्स अपने हिसाब से नॉइस कैंसेलेशन को मैनुअली सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें उन्हें तीन ऑप्शन – माइल्ड, मॉडरेट और मैक्सिमम मिलेगा.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता नेटवर्क तो तुरंत बदल दें ये 4 Setting, मिनटों में बढ़ेगी स्पीड, मिलेगा फुल टावर

कंपनी के नए ईयरबड्स 3D ऑडियो केपबिलिटी के साथ आता है, जो कि साउंड को 3D सराउंडिंग देता है. ये बड्स 3 LHDC 5.0 ब्लूटूथ कोडेक, पर्सनलाइज़ ऑडियो ID 2.0 और HRTF-बेस्ड 3डी ऑडियो के साथ भी आता है.

दमदार है बैटरी
वनप्लस का कहना है कि ईयरबड 58mAh की बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर बिना ANC के 10 घंटे तक का ऑडियो देने का काम करता है.

इसका चार्जिंग केस 520mAh बैटरी से लैस है, जो कुल सुनने का समय 44 घंटे तक बढ़ाता है. ईयरबड्स को सिर्फ 10 मिनट तक चार्ज करके, यूज़र्स 7 घंटे के इस्तेमाल का आनंद ले सकते हैं. ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 और गूगल फास्ट पेयर की पेशकश करते हैं जो बड्स 3 को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है.

Tags: Oneplus, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स