इन दोनों फोन में एक जैसा डिस्प्ले, सेम टू सेम कैमरा भी, फिर क्यों एक का दाम ₹15,000 ज़्यादा है?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट और सैमसंग गैलेक्सी S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट है.
वनप्लस 12 में पावर के लिए 5,400mAh की बैटरी दी गई है.
सैमसंग गैलेक्सी S24 में पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

भारत में वनप्लस 12 की लॉन्चिंग हो गई है, और इस सीरीज़ में दो मोबाइल 12 5जी और 12R मौजूद है. कंपनी ने वनप्लस 12 5जी को 64,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी का फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, कैमरा, बैटरी अपग्रेड के साथ पेश किया गया है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सैमसंग और वनप्लस फोन के बीच कंफ्यूज़ हो रहे हैं कि कौन सा लेना सही रहेगा. बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S24 सीरीज़ के फोन पेश किए हैं. इसलिए आइए ये देखते हैं कि वनप्लस 12 और सैमसंग गैलेक्सी S24 में क्या अंतर है.

फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits ब्राइटनेस के साथ 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच का फुल HD+ डायनामिक AMOLED स्क्रीन है.

ये भी पढ़ें- पूरा दिन डिस्चार्ज नहीं होगा फोन! बदल डालिए ये 5 Setting, चार्जर की नहीं पड़ेगी जरूरत!

वनप्लस 12 फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. ये सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2400 चिपसेट द्वारा संचालित है और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.

दोनों के कैमरे में भी अंतर नहीं!
वनप्लस 12 में कैमरे के तौर पर इसके रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का जूम कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वहीं दूसरी तरफ सैमंसग Galaxy S24 में कैमरे के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, और इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता नेटवर्क तो तुरंत बदल दें ये 4 Setting, मिनटों में बढ़ेगी स्पीड, मिलेगा फुल टावर

बैटरी में वनप्लस है सैमसंग पर भारी!
वनप्लस 12 में पावर के लिए 5,400mAh की बैटरी दी गई है और ये 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S24 में पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत की बात करें तो वनप्लस 12 की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है, जो कि इसके 12जीबी, 256जीबी स्टोरेज के लिए है. वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है और ये इसके 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज के लिए है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि 70 हज़ार रुपये से कम में सैमसंग गैलेक्सी S24 के मुकाबले वनप्लस 12 5G, बेहतर फीचर और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है.

Tags: Oneplus, Samsung, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स