शानदार वीडियो से भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, अपने स्‍टेटस पर भी लगाएं, कहां और कैसे करें डाउनलोड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Happy Republic Day 2024 Wishes Video Status Download: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. लोग किसी भी त्योहारों या खास दिनों में दोस्तों-रिश्तेदारों को WhatsApp या Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर विश करना पसंद करते हैं. साथ ही लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर स्टेटस भी लगाना पसंद करते हैं. कल यानी 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में इस अवसर भी लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने और स्टेटस पर लगाने के लिए गणतंत्र दिवस से जुड़े वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका यहां बताने जा रहे हैं.

सबसे आसान वीडियो डाउनलोड करने का ये है कि आप Republic Day 2024 Wishes Video Status Download लिखकर गूगल पर ही सर्च कर लें. इसके बाद आपको कई ऐसी साइट्स मिल जाएंगी. जहां आपको ऐसे स्टेटस वाले वीडियो मिल जाएगी. आप इन्हें यहीं से सीधे मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, ऐसी साइट्स में काफी ads भी होते हैं और कई लिंक होती हैं, जहां से आप दूसरी जगहों पर रिडायरेक्ट भी हो सकते हैं. तो जरा सावधान रहें.

ये भी पढ़ें: क्या फोन में मर-मर कर चल रहा है इंटरनेट? आजमा लें ये 5 ट्रिक, बिना रुके चलेगा वीडियो, खुल जाएगी हर साइट

YouTube से करें डालउनलोड
YouTube पर भी आपको गूगल पर लिखे गए सर्च कीवर्ड लिखना होगा. इससे कई शॉर्ट्स और वीडियो आपको रिजल्ट पर मिल जाएंगे. आपको केवल इनमें से किसी एक वीडियो को पसंद करना है. उसके बाद आपको किसी YouTube Video Downloader साइट पर जाना है और पसंदीदा वीडियो की लिंक को पेस्ट कर वीडियो डाउनलोड कर लेना है.

ऐप्स से भी खोज सकते हैं वीडियो
गूगल और YouTube के अलावा आप एंड्रॉयड फोन्स में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Republic Day WhatsApp Video Status Download लिखकर भी ऐप्स के लिए सर्च कर सकते हैं. यहां आपको कई ऐसे ऐप्स मिल जाएंगे जो गणतंत्र से जुड़े वीडियो ऑफर करते हैं. लेकिन, ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर देख लें. साथ ही ये भी याद रखें कि इनमें काफी ads आपको मिल सकते हैं.

Tags: Republic day, Tech news, Tech news hindi, Whatsapp

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स