नई दिल्ली. साल 2023 की शुरुआत से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बाजार काफी बढ़ गया था. पूरे साल कई टूल्स और प्रोजेक्ट सामने आए. Google और Microsoft जैसी कई बड़ी कंपनियां AI में काफी इन्वेस्ट भी कर रही हैं. गूगल ने अपने कई टूल्स को बीते साल पेश किया था. अब कंपनी ने नए साल में अपने लेटेस्ट AI मॉडल LUMIERE को पेश किया है. ये AI मॉडल खासतौर पर क्रिएटिव वीडियो बनाने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है. आइए जानते हैं डिटेल.
अगर आप वीडियोज बनाते हैं तो अब आपका काम काफी आसान होने वाला है. गूगल का LUMIERE AI मॉडल आपकी काफी मदद करेगा. इस टूल के जरिए यूजर्स मिनटों में क्रिएटिव बना सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को LUMIERE को प्रॉम्प्ट देना होगा. बस इतना करने के बाद आपके सामने वीडियो आ जाएगा. फिलहाल सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है. इस पर अभी भी काम चल रहा है. हालांकि, ये जरूर उम्मीद की जा सकती है कि ये टूल जल्द ही सभी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा.
केवल लिखना होगा टेक्स्ट
LUMIERE इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए यूजर्स केवल टेक्स्ट लिखकर वीडियोज क्रिएट कर सकेंगे. ये आर्टिफिशियल टूल टेक्स्ट-टू-वीडियो और इमेज-टू-वीडियो कन्वर्जन दोनों में सीमलेस तरीके से काम करता है. चाहे आप LUMIERE को लिखकर प्रॉम्प्ट दें या इमेज इनपुट के तौर पर दें. ये दोनों ही स्थिति में आपको एक बढ़िया क्रिएटिव वीडियो बना कर देगा. इसे लेकर कंपनी ने X पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
Introducing Lumiere, a space-time diffusion research model for video generation that synthesizes videos portraying realistic, diverse & coherent motion. It was a collaboration between Google Research, @WeizmannScience, @TelAvivUni, & @TechnionLive. More → https://t.co/BHJYEUwAW7 pic.twitter.com/XTsnimT8uc
— Google AI (@GoogleAI) January 26, 2024
Google का LUMIERE AI मॉडल स्पेस-टाइम यू नेट आर्किटेक्चर से पावर्ड है. इसमें वीडियोज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट देना होगा. जैसे आप लिख सकेंगे- ‘एक डांस करता हुआ भालू’. तो आपको एक डांस करते हुए भालू का वीडियो मिनटों में मिल जाएगा.
ये टूल केवल वीडियो बनाकर नहीं देगा. बल्कि इससे वीडियो या इमेज एडिटिंग भी की जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर आपने एक ट्रेन के फोटो के ऊपर अगर धुएं को सेलेक्ट किया तो ये असल में उड़ने लगेगा. इसी तरह आप किसी शख्स के पहने हुए कपड़े के डिजाइन को भी वीडियो में बदल सकेंगे. इसी तरह के कई ऑप्शन यूजर्स को इस टूल के जरिए मिलेगा.
.
Tags: Beating Video Viral, Google, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 21:04 IST