Realme के खूबसूरत फोन ने मार्केट में मचाई हलचल, खास कैमरा और बैटरी के आगे नहीं टिकेगा कोई और!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रियलमी का लेटेस्ट मोबाइल रियलमी 12 प्रो+ 5g लॉन्च हो गया है. ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन है औक इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी मिलती है. रियलमी का लेटेस्ट फोन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है. ग्राहक इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन सबमरीनर ब्लू, नेविगेटर बेज और एक्सप्लोरर रेड वेरिएंट में खरीद सकते हैं.

फोन में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. रियलमी 12 प्रो+ 5G 93% टू बॉडी रेशियो के साथ आता है, और इसके स्क्रीन का रेजोलूशन 2412 x 1080 है और डिवाइस का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- भर गई है फोन की स्टोरेज तो तुरंत कर लें ये बदलाव, चुटकियों में होगा काम, फास्ट चलेगा मोबाइल!

दिलचस्प बात यह है कि रियलमी 12 प्रो+ 5जी डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है और 5जी नेटवर्क पर काम करता है. ये फोन 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. ये फोन Realme UI 5.0 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर रियलमी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS-असिस्टेड 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट है. इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सोनी सेल्फी कैमरा और एक सेल्फ-पोर्ट्रेट मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- गर्म पानी के लिए चलाते हैं हीटिंग रॉड तो भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, हो जाएगी बड़ी मुसीबत

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है.

कितनी है नए फोन की कीमत
फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹29,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹31,999 है. इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹33,999 रखी गई है. फोन की पहली सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा, और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी.कॉम या रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Tags: Flipkart, Realme, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स