WhatsApp अब नहीं चलेगा फ्री? कंपनी ने कर दिया बड़ा बदलाव, नए खर्च से अब क्या है बचाव

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Meta ने हाल ही में अपने पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के लिए कई अपग्रेड्स जारी किए हैं. साथ ही कंपनी ने कई बदलाव भी इस ऐप में किए थे. इन बदलावों में से एक बड़ा बदलाव चैट बैकअप स्टोरेज में शिफ्टिंग को लेकर किया गया था. कंपनी ने पिछले साल अपने अपडेटेड टर्म्स और कंडीशन्स में ये घोषणा की थी कि जनवरी 2024 की शुरुआत से चैट बैकअप के लिए अब WhatsApp के डेडिकेटेड स्पेस का इस्तेमाल नहीं जाएगा. जबकि, इसकी जगह गूगल ड्राइव को इस्तेमाल में लिया जाएगा और अब जब नए साल का पहला महीना खत्म होने को है, वॉट्सऐप ने चैट्स और मीडिया बैकअप के लिए गूगल ड्राइव में ट्रांजिशन कर लिया है. यानी अब स्टोरेज आपको खाली रखना होगा या एडिशनल स्टोरेज के लिए पैसे देने होंगे.

अब आप चाहे गूगल क्लाउड सर्विस का पेड या फ्री प्लान इस्तेमाल करते हों. WhatsApp के चैट बैकअप्स आपके गूगल ड्राइव में सेव होंगे. ये वही अकाउंट होगा जो Gmail अकाउंट आपके वॉट्सऐप से लिंक्ड होगा. यानी अब आपके Google Photo और Gmail के अलावा वॉट्सऐप आपके गूगल ड्राइव के स्टोरेज को भी भरने लगेगा.

ये भी पढ़ें: 9 हजार के इस फोन में पावर बैंक जैसी बैटरी, 50MP और पावरफुल प्रोसेसर, मिनटो में होगा चार्ज, इस दिन से होगी बिक्री

ये हैं ऑप्शन्स
हालांकि, अगर आपने गूगल ड्राइव अकाउंट के लिए पेमेंट नहीं किया है और आप वॉट्सऐप बीटा इस्तेमाल करने हैं. साथ ही ये चाहते हैं कि चैट बैकअप्स आपके पूरे गूगल ड्राइव स्टोरेज स्पेस को यूज करे. तो आप क्लाउड सर्विस में चैट बैकअप नहीं करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. इसकी जगह आप नए फोन में स्विच करते वक्त इन-बिल्ट वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हालांकि, इस चैट ट्रांसफर के लिए पुराने और नए फोन दोनों को ही एक ही Wi-Fi नेटवर्क में होना जरूरी होगा. साथ ही इसके लिए एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. अल्टरनेट तरीका ये है कि आप Google One प्लान का सब्सक्रिप्शन लेकर Google ड्राइव पर एडिशनल स्टोरेज स्पेस खरीद सकते हैं.

एक ऑप्शन ये भी है कि आप वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री बैकअप करते वक्त इमेज और वीडियो को छोड़ सकते हैं. क्योंकि, ये आपके बैकअप की साइज को बढ़ा देते हैं. अगर आप चाहें तो चेक कर सकते हैं कि WhatsApp द्वारा गूगल ड्राइव में बैकअप की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. ये आप WhatsApp Settings > Chats> Backup में जाकर देख सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone लंबे समय से चैट बैकअप के लिए iCloud स्टोरेज पर डिपेंड करता है और अब यही नियम एंड्रॉयड के लिए भी अप्लाई किया जा रहा है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp, WhatsApp Features

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स