Keyboard के ये 13 शॉर्टकट जान गए तो खुद को कहेंगे एक्सपर्ट, 90% लोग अनजान, लोग आपसे पूछेंगे टिप्स

Picture of Gypsy News

Gypsy News

लैपटॉप का इस्तेमाल अब तेजी से होने लगा है. खासतौर पर ऑफिस का काम तो लैपटॉप या पीसी के बिना हो ही नहीं सकता है. अब तो स्कूल, कॉलेज के ऑनलाइन क्लास के लिए भी लैपटॉप की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में अगर लैपटॉप के कुछ शॉर्टकट मालूम चल जाएं तो काम काफी आसान हो जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ आसान शॉर्टकट के बारे में बता रहे हैं.

कीबोर्ड के कुछ बटन के कॉम्बिनेशन से कई काम किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं शॉर्टकट कीज़ के बारे में. Win + number: इसे प्रेस करने पर टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स तुरंत खुल जाएंगे. अगर आप टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स को खोलने और छोटा करने से परेशान हो गए हैं, तो Win + 1, 2, 3 दबाने से टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स खुल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भर गई है फोन की स्टोरेज तो तुरंत कर लें ये बदलाव, चुटकियों में होगा काम, फास्ट चलेगा मोबाइल!

Ctrl + X – किसी भी आइटम को कट करने के लिए.

Ctrl + C (या Ctrl + Insert): किसी भी आइटम को सेलेक्ट करने के लिए.

Ctrl + V (या Shift + Insert): सेलेक्टेड आइटम को पेस्ट करने के लिए.

Ctrl + Shift + V: प्लेन टेक्स्ट पेस्ट करने के लिए.

Ctrl + Z: किसी भी एक्शन को अनडू करने के लिए.

Alt + Tab: खुली हुई ऐप्स के बीच स्विच करने के लिए.

ये भी पढ़ें- गर्म पानी के लिए चलाते हैं हीटिंग रॉड तो भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, हो जाएगी बड़ी मुसीबत

Alt + F4: एक्टिव आइटम या ऐप को बंद करने के लिए.

Win + Alt + R: इस बटन को प्रेस करके आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं. जी हां ये बस चंद सेकेंड में हो जाएगा.

Spacebar: चेकबॉक्स पर स्पेसबार दबाने से चेकबॉक्स तुरंत चेक और अनचेक हो जाता है.

Num लॉक + एस्ट्रिक साइन (*): अगर आप कंफर्म नहीं हैं कि किसी फोल्डर में कौन से फोल्डर हैं, तो सेलेक्टेड फोल्डर के सभी सबफोल्डर देखने के लिए बस Num Lock और * दबाएं.

Win + D: इससे हाइड या डेक्सटॉप को शो किया जा सकता है.

Alt + Enter: किसी फोल्डर या फाइल के प्रॉपरटीज़ को खोलने के लिए, राइट क्लिक करना और फिर प्रॉपरटीज़ ऑप्शन को सेलेक्ट करना ज़रूरी होता है. लेकिन इस शॉर्टकट से तुरंत आपका काम हो जाएगा.

Win + I: इस की को एक साथ दबाने पर Windows सेटिंग्स खुल जाती हैं. इससे स्टार्ट मेनू खोलने और फिर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करने के कुछ स्टेप को फॉलो करने का झंझट खत्म हो जाएगा.

Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech Tricks

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स