‘क्रेजी’ डील पर मिल रहे हैं ये महंगे वाले मोबाइल, कंपनी ने कर दिए खूब सस्ते, ईयरफोन पर भी छूट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

Lava Blaze 2 5G को 12,499 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Lava Probuds N31 नेकबैंड को 2,499 रुपये के बजाए 999 रुपये में खरीदा जा सकते हैं.

लावा ने मोबाइल को सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए अमेज़न पर सेल चालू कर दी है. सेल का आखिरी दिन 2 फरवरी है, और यहां से लावा के फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. बैनर पर लिखा है, ‘Crazy Deals on Lava Mobile’, और यहां से फोन को 6,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. अमेज़न पर लावा ब्लेज़ 5जी के 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है इसे सेल में 16,499 रुपये के बजे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वहीं Lava Blaze 2 5G के 6GB, 128GB स्टोरेज वाले फोन को 12,499 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन में 50 मेगापिक्सल AI कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12जीबी तक एक्सपैंडेबल रैम मिलती है.

ये भी पढ़ें- भर गई है फोन की स्टोरेज तो तुरंत कर लें ये बदलाव, चुटकियों में होगा काम, फास्ट चलेगा मोबाइल!

Lava Probuds N31 ब्लूटूथ इन ईयर नेकबैंड को ग्राहक 60% की छूट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इस ईयरबड्स क 2,499 रुपये के बजाए 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Lava Storm 5G के 8जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज वाले फोन को 22% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फोन को 15,999 रुपये 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है.  सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- गर्म पानी के लिए चलाते हैं हीटिंग रॉड तो भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, हो जाएगी बड़ी मुसीबत

Lava Probuds N31 Bt-in-Ear नेकबैंड को 2,499 रुपये के बजाए 999 रुपये में खरीदा जा सकते हैं. इसपर 60% का डिस्काउंट दिया जाता है. ये 45 घंटे के प्लैटाइम, फास्ट चार्जिंग, IPX6 रेटिंग मिलता है.

Lava Blaze के 4जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज फोन को 38% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे सेल में  14,999 रुपये के बजाए 9,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा है, और ये 7जीबी तक एक्सपैंडेबल रैम मिलती है.

Tags: Flipkart, Mobile Phone, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स