01

सैमसंग फैंस के लिए कंपनी ने अच्छी खबर दी है. कंपनी के पॉपुलर फोन सैमसंग गैलेक्सी M14 (Samsung Galaxy M14) के दाम में कटौती हो गई है. बता दें कि सैमसंग ने भारत में अपने पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M14 स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया, सैमसंग गैलेक्सी M14 दो वेरिएंट में आता है. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये और 6GB + 128GB की कीमत 14,990 रुपये रखी गई थी.