मार्केट में जल्द आ रहा है Nothing Phone 2a, फोटो हो गई है लीक, डिज़ाइन में होगा बड़ा बदलाव

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नथिंग फोन अपने डिजाइन को लेकर काफी चर्चा में रहता है. कंपनी के दो फोन के बाद अब बहुत जल्द नथिंग फोन 2 (a) आने के लिए तैयार है. पिछले हफ्ते, नथिंग ने X पर अपने ऑफिशियल हैंडल से कंफर्म कर दिया था कि आने वाला फोन (2a) ‘Coming Soon’. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है कि फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आने नथिंग का लेटेस्ट फोन,  फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया जा सकता है, जो 26 फरवरी से शुरू होगा.

लॉन्चिंग से पहले फोन की कई जानकारी सामने आई है. लीक्सटर OnLeaks ने फोन के बैक पैनल लुक का खुलासा किया है. जो देखा जा रहा है, उस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी अपने पिछले फोन नथिंग फोन (1), फोन (2) की तरह आने वाले नथिंग फोन 2(a) को भी यूनीक लुक के साथ पेश करेगी.

ये भी पढ़ें- फोन को फर्राटेदार स्पीड से चार्ज कर देंगे ये 5 तरीके, कुछ ही मिनट में बैटरी होगी फुल, कम ही लोगों को है पता

Photo: SmartPrix/OnLeaks

कंपनी के पिछले नथिंग फोन की तरह आने वाले फोन को भी फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर पहले से ही फोन के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है और इसपर ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बार-बार हैंग या धीमा चलता है फोन? तुरंत चेंज करें ये छोटी सी Settings, मक्खन जैसा चलेगा मोबाइल

आने वाले फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दो लेंस मिलेंगे. इसके अलावा ऐसा लगता है कि इस बार नथिंग की खासियत ग्लिफ इंटरफेस को हटा दिया जाएगा.

जैसा कि हम फोटो में देख सकते हैं, नथिंग फोन (2a) में डुअल कैमर हो सकता है, और इसमें एक बड़ा सा सर्कुलर एलिमेंट भी हो सकता है, जिसमें कुछ लाइन फोन के निचले आधे हिस्से तक जाती हुई दिख रही हैं. लेकिन जैसा कि हमने पहले ही कहा कि कंपनी फोन के फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, इसलिए जब तक फोन लॉन्च नहीं हो जाता है कुछ भी कहना सही नहीं है.

Tags: Nothing Ear 1, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स