हाइलाइट्स
अमेज़न पर आईफोन 13 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
आईफोन 13 को 59,900 रुपये के बजाए 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
आईफोन 13 एक 5G फोन है और ये IP68 रेटिंग के साथ आता है.
ऐपल आईफोन को लेकर लोगों में काफी क्रेज रहता है, लेकिन महंगी कीमत की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं कि आईफोन पर आने वाले डिस्काउंट का इंतजार करते हैं. तो अगर आप भी आईफोन के ऑफर के इंतजार में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन 13 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
अमेज़न पर आईफोन 13 को 59,900 रुपये के बजाए 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन के 128जीबी वेरिएंट के दाम में 12% की गिरावट हो गई है. इसके अलावा अगर आपके पास पुराना फोन है तो आपको और एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा. एक्सचेंज ऑफर के तहत आईफोन 13 पर 27,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है.
हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए. हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.
कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. iPhone 13 को ग्राहक 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसमें स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप से लैस है.
आईफोन 13 एक 5G फोन है और ये IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं. बैटरी की बात करें तो आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है.
.
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 15:57 IST