नई दिल्ली. iPhone 14 और iPhone 15 Series में डिस्प्ले का साइज एक जैसा है. लेकिन, डिजाइन में बदलाव की वजह से इनके टोटल डायमेंशन में थोड़ा परिवर्तन है. इससे एक प्रश्न कुछ लोगों के मन में आ सकता है कि क्या iPhone 14 के लिए डिजाइन किए गए केस iPhone 15 मॉडल्स में आ सकते हैं. वैसे इसका जवाब कोई सीधा सा नहीं है और ये इस पर निर्भर करता है कि क्या आप एक परफेक्ट कवर चाह रहे हैं या केवल चलने लायक.
iPhone 15 series के तहत iPhone 14 series की तरह चार मॉडल्स 6.1-इंच iPhone 15, 6.7-इंच iPhone 15 Plus, 6.1-इंच iPhone 15 Pro और 6.7-इंच iPhone 15 Pro Max को उतारा गया है. इन वेरिएंट्स की कीमतें भी एक जैसी हैं. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max टाइटेनियम के बने हुए हैं. जबकि, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में स्टेनलेस स्टील बॉडी दी गई है. वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पहली बार Dynamic Island फीचर भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: iPhone 15 में मिलेगी ये नई सेटिंग, जबरदस्त हो जाएगी बैटरी लाइफ, यहां से करना होगा ऑन
क्या iPhone 14 के केस iPhone 15 में फिट हो सकते हैं?
iPhone 14 का डायमेंशन 5.78 X 2.82 X 0.31 इंच (147 X 72 X 7.8mm) हैं. वहीं, iPhone 15 का मेजरमेंट 5.81 X 2.82 X 0.31 इंच (147.6 X 71.6 X 7.8 mm) है.
ओवरऑल हाइट की बात करें तो iPhone 14 की तुलना में iPhone 15 की हाइट थोड़ी ज्यादा है. लेकिन, दोनों मॉडल्स की विड्थ और डेप्थ एक जैसा है. साथ ही iPhone 14 (172 ग्राम) की तुलना में iPhone 15 (171 ग्राम) वजन भी कम है. लेकिन, केवल हाइट के चलते iPhone 14 का केस iPhone 15 परफेक्ट तरीके से नहीं आएगा और आपको नया कवर खरीदना होगा.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 18:16 IST