01
LED डिस्प्ले को रोशनी के लिए बैकलाइट की आवश्यकता होती है. जो कि बेसिक तौर पर लाइट एमिटिंग डायोड है. वहीं, OLED को रोशनी के लिए बैकलाइट की जरूरत नहीं होती है. क्योंकि, यहां कार्बन को एक ऑर्गेनिक मटेरियल के तौर पर इस्तेमाल किया है जो लाइट के नैचुरल सोर्स के तौर पर काम करता है. (Image- UnSplash)