नई दिल्ली. Blaupunkt के दो नए पार्टी स्पीकर्स लॉन्च हो गए हैं. इन स्पीकर्स के नाम PS150 और PS75 रखे गए हैं. इन स्पीकर्स की मदद से आप पार्टी की शान को दोगुनी कर सकते हैं. इन स्पीकर्स से शानदार बेस के अलावा क्रिस्टल क्लिर ऑडियो एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलेगा. इसके अलावा कई दूसरे खास फीचर्स दिए गए हैं.
यहां पर बारी-बारी से आपको दोनों स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं PS75 की. PS75 में ऑडियो एक्सपीरिएंस अलग लेवल का दिया गया है. इस स्पीकर से क्रिस्टल क्लियर ऑडियो मिलता है. इस वजह से आपको एक शानदार म्यूजिक एक्सपीरिएंस मिलेगा. डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन एक ट्रॉली की तरह है.
हालांकि, इससे आपको स्पीकर वाली ही फील मिलेगी. आप आसान से इसको कमरे में इधर से उधर ले जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि इससे आपको नेक्स्ट लेवल का ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है.अगले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एक ट्वीटर के अलावा दो बड़े-बड़े 5.25-इंच के वूफर दिए गए हैं. इस स्पीकर के साथ आपको लाइट भी मिलती है. ये म्यूजिक के साथ सिंक होते हैं. इस वजह से आपको पार्टी वाली फील मिलती है.
इस स्पीकर में आपको 2400mAh की बैटरी मिलती है. इस वजह से आप स्पीकर से 12 घंटे लगातार प्लेबैक का आनंद ले सकते हैं. इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है. इसका इस्तेमाल आप ड्राइव या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको इसके साथ ऑक्स पोर्ट भी मिलता है. इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
Blaupunkt PS150 की बात करें तो इसमें 100 वॉट का स्पीकर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8-इंच वूफर और एक 1-इंच ट्वीटर भी दिया गया है. यानी अगर आप तेज म्यूजिक और बेहकर बेस चाहते हैं तो इसकी ओर जा सकते हैं.
हालांकि, इसकी थोड़ी ज्यादा है. कंपनी का दावा है कि इसका ऑडियो एक्सपीरिएंस काफी बढ़िया है और इन-हाउस पार्टी में ये चार चांद लगा देगा. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक चलती है. इसमें IPX4 रेटिंग भी दी गई है. यानी ये वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.
.
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 06:30 IST