Good time to buy Apple iPhone 9 iPhone 12 iPhone 14 as these Models Get Massive Price Cuts Following iPhone 15 Release – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर घटे दाम.
ई-कॉमर्स साइट्स पर भी कम हो गया है रेट.
आईफोन 15 लॉन्‍च होने से कीमत हुई है कम.

नई दिल्‍ली. ऐपल द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किए गए आईफोन 15 की दुनियाभर में जबरदस्‍त डिमांड है. कई देशों में तो भारी मांग के कारण ऐपल के लिए आईफोन 15 की डिमांड को पूरा करना मुश्किल हो रहा है. आईफोन 15 के बाजार में आने का असर पुराने आईफोन के पुराने मॉडल्‍स पर हुआ है. आईफोन 12, 13 और 14 की कीमतें आईफोन 15 लॉन्‍च होते ही घट गई हैं. ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट्स ने भी पुराने आईफोन मॉडल्‍स को अब सस्‍ते में बेचना शुरू कर दिया है.

ई-कॉमर्स साइट्स पर आईफोन 12 (iPhone 12) और 14 (iPhone 14) सीरीज के मॉडल पांच से सात हजार डिस्‍काउंट पर बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा आकर्षक ईएमआई ऑफर्स भी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स दे रही हैं. iPhone की 14 सीरीज़ सिर्फ एक पीढ़ी पुरानी है. ग्राहक इसे अभी भी खूब खरीद रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में सभी iPhones के लिए iOS 17 रोल आउट किया है.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 में मिलेगी ये नई सेटिंग, जबरदस्त हो जाएगी बैटरी लाइफ, यहां से करना होगा ऑन

आईफोन 12 हुआ सस्‍ता
64 जीबी स्‍टोरेज वाला आईफोन 12 अमेजन पर 18 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 48,990 रुपये में मिल रहा है. आईफोन 12 के 256 जीबी वाले वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अमेजन आईफोन 12 पर 7300 रुपये का नो कॉस्‍ट ईएमआई ऑप्‍शन तो दे ही रही है, साथ ही एक्‍सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और अन्‍य छूट का लाभ उठाकर 64 जीबी आईफोन 12 रेड को 37,500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है.

आईफोन 14 पर 30,600 की छूट
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 के कई वेरिएंट्स पर कुल 30,600 रुपये की छूट मिल रही है. iPhone 14 स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट की कीमत (iPhone 14 Price) 64,999 रुपये, 256GB की 74,999 रुपये और 512GB वैरिएंट की कीमत 94,999 रुपये से शुरू है. फ्लिपकार्ट पर इन सभी वेरिएंट पर एक्‍सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और स्‍पेशल डिस्‍काउंट ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहक आईफोन 14 की खरीद पर 10 हजार रुपये तक फ्री टाइम्‍स प्राइम बेनिफिट्स भी पा सकते हैं.

आईफोन 13 का गिरा रेट
फ्लिपकार्ट पर अब आप आईफोन 13 को 12 फीसदी छूट के साथ 55,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इससे पहले कीमत 59,900 रुपये थी. इसी तरह, आईफोन एक्‍स की कीमत भी घट गई है. आईफोन 11 का रेट भी अब 43,900 रुपये से घटकर 37,999 रुपये हो चुका है.

Tags: Apple, Iphone, New Iphone, Smartphone, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स