02
सबसे पहले नथिंग फोन 2 की अमेज़न डील की बात करें तो बता दें कि इसके 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि इसपर बैंक ऑफर के तहत बड़ी छूट पाई जा सकती है. HDFC बैंक कार्ड पर 1750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा HSBC कार्ड, येस बैंक कार्ड पर भी छूट पाई जा सकती है. फोटो क्रेडिट: Amazon.