इन 5 वजहों से होता है AC से पानी लीक, छोटी-छोटी गलतियां ही बन जाती हैं वजह, तुरंत जान लेने में ही है भलाई!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

01

गंदा एयर फिल्टर: एयर फिल्टर आसानी से गंदे हो जाते हैं. गंदे फिल्टर एयरफ्लो को ब्लॉक कर सकते हैं और हवा के लिए इवेपोरेटर कॉइल से टकराना कठिन बना सकते हैं. ऐसे में कॉइल जमने तक ठंडी हो जाएंगी. फिर एक दिन ये पिघल जाएंगी, जिससे अतिरिक्त पानी पैदा होगा जिसे रोक पाना मुश्किल होगा. इसी प्रोसेस की वजह से एसी से लीकेज जनरेट होता है. इससे बचने के लिए आपको पहले फिल्टर को चेक करना होगा. अगर गंदा मिले तो इसे रिप्लेस कर दें. (Image- Canva)

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स