नई दिल्ली. Apple ने अपने नए iPhone 15 Series को 12 सितंबर को लॉन्च किया. इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया गया था. इन मॉडल्स को USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है. इस सीरीज से पहले सभी iPhone लाइटनिंग पोर्ट के साथ आते हैं. बहरहाल iPhone में टाइप-सी पोर्ट आने के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या नए iPhone मॉडल्स एंड्रॉयड के टाइप-सी चार्जर से चार्ज हो पाएंगे?
iPhone 15 Series को USB-C पोर्ट के साथ उतारा गया है. बाजार में कई तरह की अफवाहें भी रहती हैं. ऐसे में कुछ लोग ये कह रहे हैं कि नए iPhone मॉडल्स को केवल ऐपल के ही केबल से चार्ज किया जा सकेगा. इनमें एंड्रॉयड वाला चार्जर काम नहीं आएगा. इसके लिए ऐपल ने एक स्पेशल चिप लगाया हुआ है.
एंड्रॉयड का चार्जर नए iPhone में काम आएगा?
बाजार में चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देना. नए iPhone 15 मॉडल्स आराम से किसी भी एंड्रॉयड के चार्जर से भी चार्ज हो जाएंगे. केवल चार्जर ऑथेंटिक होने चाहिए. साथ ही आपको ये भी बता दें कि एक अफवाह ये भी जारी है कि iPhone 15 मॉडल्स के साथ केबल के जरिए केवल iPhone ही रिवर्स चार्ज होंगे. जबकि ये भी सच नहीं है. सच ये है कि नए iPhone 15 मॉडल्स के जरिए रिवर्स चार्ज में एंड्रॉयड फोन्स को भी चार्ज किया जा सकेगा.
कितनी हैं कीमतें?
iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये, iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 159,900 रुपये रखी गई है.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech Knowledge, Tech news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 09:00 IST