iPhone 15 आने के बाद iPhone 13 खरीदना मूर्खता या समझदारी? कीमत में है काफी फर्क

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Apple iPhone comparison: ऐपल के नए आईफोन 15 सीरीज़ ने एंट्री कर ली है, और इस सीरीज़ में कंपनी ने चार नए मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है. नए फोन की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो गई है, और डिलीवरी 22 सितंबर से होगी. नए आईफोन आने के बाद कुछ लोगों का प्लान रहता है कि पुराने आईफोन के दाम कम होने पर उन मॉडल को खरीदा जाएगा. ऐपल ने अपने आईफोन 14, 14 प्रो, आईफोन 13 की कीमत में कटौती कर दी है.

ऐसे में सवाल ये बनता है कि क्या आईफोन 15 आने के बाद आईफोन 13 को खरीदना फायदे का सौदा रहेगा या 2 साल पुराना मॉडल खरीदना मूर्खता है. इसे समझने के लिए ज़रूरी है कि इन दोनों फोन के फीचर में अंतर देख लिया जाए.

ये भी पढ़ें- पहली बार इतने सस्ते हो गए ऐपल के ये 4 पॉपुलर iPhone, लग गई लाइन, तेजी से खत्म हो रहा है Stock!

सबसे पहले कीमत की बात करें तो आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,9990 रुपये है. वहीं आईफोन 13 को 59,900 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.

Will iPhone 15 be better than 13, What is the difference between the iPhone 13 and the iPhone 15, Is iPhone 15 same size as iPhone 13, iphone 15 vs iphone 13 pro, Iphone 15 vs iphone 13 pro max, Iphone 15 vs iphone 13 camera, Iphone 15 vs iphone 13 battery life, iphone 13 vs iphone 14, Iphone 15 vs iphone 13 price, Iphone 15 vs iphone 13 specs

iPhone 15 vs iPhone 13

Display: आईफोन 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है. वहीं आईफोन 13 में भी 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलता है.  आईफोन 15 में अलूमिनियम के साथ कलर इनफ्यूज़्ड ग्लास बैक मिलता है. वहीं आईफोन 13 में अलूमिनियम के साथ ग्लास बैक मिलता है. आईफोन 15 में डायनेमिक आईलैंड मिलता है. वहीं आईफोन 13 में ये फीचर नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- RO के साथ की ये गलती तो जल्दी होगा खराब, सालों साल चलाने के लिए लोग करते हैं ये आसान जुगाड़

Processor: आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिप मिलती है, और इसमें 6 कोर GPU, 5 कोर GPU और 16 कोर न्यूरल इंजन मिलता है. दूसरी तरफ आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिप दी गई है, और इसमें 6 कोर GPU, 4 कोर GPU और 16 कोर न्यूरल इंजन मिलता है.

Camera: कैमरे के तौर पर आईफोन 15 में एडवांस डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. वहीं आईफोन 13 में डुअल कैमरा सिस्टम जो कि 12 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड मिलता है.

Battery: बैटरी के तौर पर आईफोन 15 में USB-C मिलता है, और ये 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है. वहीं आईफोन 13 में लाइटनिंग USB 2 है, और इसे लेकर दावा है कि ये 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है. दोनों फोन में फेस आईडी ऑप्शन है, और ये दोनों डिवाइस 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं.

Tags: Apple, Iphone, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स