Apple iPhone 15 heat: ऐपल Inc. ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज़ के चार मॉडल लॉन्च किए हैं. ऐपल फैंस को कंपनी के नए मॉडल का काफी समय से इंतज़ार था और अब फोन को लेकर एक निराश करने वाली बात सामने आई है. आईफोन 15, 15 प्रो Pro और Pro Max के कुछ यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं कि नए डिवाइस इस्तेमाल के दौरान या चार्ज करते समय फोन बहुत ज़्यादा गर्म हो जाते हैं. यह शिकायत रेडिट और X समेत ऐपल के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म और सोशल मीडिया नेटवर्कों पर तेजी से पोस्ट की जा रही है. ग्राहकों का कहना है कि गेमिंग के दौरान या फोन कॉल या फेसटाइम वीडियो चैट करते समय फोन का पिछला हिस्सा या साइड छूने पर गर्म हो जाता है.
कुछ यूज़र्स के लिए, डिवाइस को चार्ज करने के दौरान प्लग इन करते समय समस्या ज्यादा रहती है. Apple टेक्नीकल सपोर्ट कर्मचारी भी इस मुद्दे के बारे में कॉल कर रहे हैं. उन्होंने ग्राहकों को एक पुराने सपोर्ट आर्टिक के बारे में बताया है कि ऐसे iPhone को कैसे ठीक करना है जो बहुत गर्म या ठंडा होने लगता है.
नोटिस में कहा गया है कि हेवी ऐप्स का इस्तेमाल करने, चार्ज करने या पहली बार नया डिवाइस सेट करने पर ओवरहीटिंग हो सकती है. समस्या iPhone सेटअप प्रोसस की वजह से हो सकती है. जब यूज़र्स नया फोन लेते हैं, तो iCloud से उनके सभी ऐप्स, डेटा और फोटो को फिर से डाउनलोड करना एक लंबा और प्रोसेसर के इस्तेमाल वाल प्रोसेस हो सकता है.
कुछ यूज़र्स का कहना है कि उनका मानना है कि यह परेशानी बैकग्राउंड में चल रहे कुछ ऐप्स, जैसे इंस्टाग्राम या उबर की वजह से भी हो सकती है. कई लोगों ने थर्मामीटर से फोन का तापमान जांचते हुए वीडियो पोस्ट किए हैं. एक पोस्ट में लिखा है, ‘आईफोन 15 प्रो मैक्स सच में आसानी से गर्म हो जाता है.’
दूसरी पोस्ट में कहा गया है, ‘मैं बस सोशल मीडिया ब्राउज़ कर रहा हूं, और यह आईफोन जल रहा है.’ इसके अलाव एक दूसरे यूज़र ने कहा कि फोन इतना गर्म हो गया कि इसे केस के बाहर से भी महसूस किया जा सकता है.
एक यूज़र ने शिकायत की है कि iPhone 15 Pro Max एक कॉल के दौरान इतना गर्म हो गया कि स्विच ऑफ हो गया और फिर वापस चालू होने में कुछ मिनट लग गए. Apple के डिवाइस कभी-कभी ज़्यादा गर्म होने पर या बहुत देर तक सूरज की रोशनी में रहने पर अपने आप बंद हो जाते हैं.
iPhone 15 Pro और Pro Max में ज़्यादा पावरफुल ग्राफिक्स इंजन के साथ एक नई A17 चिप शामिल है. मीडियम डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल विश्लेषक मिंग ची कुओ ने दावा किया है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल के साथ हीटिंग की समस्या TSMC के 3 nm नोड से संबंधित नहीं है जिसका इस्तेमाल A17 प्रो चिप के लिए किया गया था.
लाख रुपये की कीमत और परेशानी अभी से!
iPhone 15 Pro को 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹1,34,900, 256GB वेरिएंट के लिए ₹1,44,900, 512GB वेरिएंट के लिए ₹1,64,900 और 1TB वेरिएंट के लिए ₹1,84,900 में लॉन्च किया गया था. दूसरी तरफ iPhone 15 Pro Max को 256GB वेरिएंट के लिए ₹1,59,900, 512GB वेरिएंट के लिए ₹1,79,900 और 1TB वेरिएंट के लिए ₹1,99,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था.
.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 10:14 IST