हाइलाइट्स
फोन लांच होने के बाद एक यूजर ने iPhone 15 Pro को लेकर एक टेस्ट किया.
दोनों ही मोबाइल को बनाने में सिरेमिक शील्ड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
इस डिवाइस को ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्युमीनियम को मिलाकर बनाया गया है.
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने जबसे आईफोन 15 (iPhone 15) लांच किया है, इसकी धूम मची हुई है. खासकर इसके प्रो वर्जन की तो काफी धाक है. फोन की बिक्री को लेकर ग्राहकों में जितना जोश है, उतनी ही शिकायतें भी इसके यूजर्स की तरफ से आ रही हैं. कोई iPhone 15 सीरीज के मोबाइल में हीटिंग की समस्या बता रहा तो कोई इसकी मजबूती पर सवाल उठा रहा है.
फोन लांच होने के बाद एक यूजर ने iPhone 15 Pro को लेकर एक टेस्ट किया. इस परीक्षण में iPhone 14 Pro और iPhone 15 Pro पर एकसमान प्रेशर डालकर देखा गया कि किसकी स्क्रीन पहले टूटती है और कौन सा फोन ज्यादा स्ट्रांग है. टेस्ट के रिजल्ट देखकर कई फैंस का दिल टूट गया और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ऐपल का फोन कंपनी के दावे से पूरी तरह अलग ठहरा है.
क्या है कंपनी का दावा
ऐपल ने नई सीरीज को लांच करते समय दावा किया था कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों ही मोबाइल को बनाने में सिरेमिक शील्ड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, ताकि मोबाइल की ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाए. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्युमीनियम को मिलाकर बनाया गया है. इसका डिजाइन हल्का और मजबूत है. अब देखिए यूजर की ओर से किए गए टेस्ट में इसका रिजल्ट क्या रहा.
क्या रहा टेस्ट का परिणाम
गैजेट 360 ने ऐपल ट्रैक्स (Apple Track’s) यूट्यूबर सैम कोल के हवाले से बताया कि उन्होंने अपने टेस्ट को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाकर आईफोन 15 प्रो खरीदा और इसे आईफोन 14 प्रो से तुलना करते हुए ड्रॉप टेस्ट किया. दोनों ही फोन को कई बार ऊपर से गिराया. शुरुआत में तो दोनों ही फोन गिरने के बाद भी चलते रहे. लेकिन, जब इन्हें ज्यादा ऊंचाई से गिराया गया तो आईफोन 15 प्रो की हालत खराब हो गई और फोन चलना बंद हो गया. दूसरी ओर, आईफोन 14 प्रो ठीक तरह से काम करता रहा.
इतना ही नहीं जेरीरिगएवरीथिंग नाम के यूजर ने तो आईफोन 15 प्रो और मैक्स पर कई तरह के टेस्ट किए, जिसमें स्क्रैचिंग हीटिंग और सैंडपेपर का इस्तेमाल भी शामिल है. iPhone 15 Pro Max पर प्रेशर डाला गया तो इसका बैक ग्लास टूट गया.
TWO of my videos on the trending page at the same time?! I didn’t know that was even allowed. pic.twitter.com/9iUGT5hTeq
— JerryRigEverything (@ZacksJerryRig) September 25, 2023
यूजर ने ट्वीट कर जताई चिंता
कुछ यूजर ने X (टि्वटर) पर पोस्ट कर फोन की ड्यूरेबिलिटी को लेकर चिंता भी जताई है. @GeekmanGreg आईडी वाले एक यूजर ने कहा, आईफोन 15 का टेस्ट करने के लिए धन्यवाद. कई यूजर ने इस फोन में ओवरहीटिंग और बैटरी की समस्या को लेकर चिंता जताई है. मैं इसे ऑर्डर करने जा रहा था, लेकिन अब दोबारा सोचना होगा. यह ऐपल के लिए काफी बड़ी समस्या होगी.
.
Tags: Apple Latest Phone, Business news in hindi, Iphone, New Iphone
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 14:37 IST