09
वर्ष 2022 में एक रिपोर्ट आई. ये रिपोर्ट यूरोपियन केमिकल सोसाइटी की थी, जिसमें कहा गया कि स्मार्टफोन में सात तत्वों (कार्बन, येट्रियम, गैलियम, आर्सेनिक, सिल्वर, इंडियम और टैंटलम) का लगातार उपयोग अगले 100 वर्षों में कमी का गंभीर खतरा पैदा करेगा. माना जाता है कि दुनिया में हर चीज सिर्फ 90 बिल्डिंग ब्लॉक्स, 90 प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रासायनिक तत्वों से बनी है.